प्रयागराज में चल रहेमहाकुंभ 2025 में उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल ने संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना भी की।
इस ऐतिहासिक मेले में कई जानी-मानी हस्तियां पहुंच रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और उनका परिवार भी संगम में डुबकी लगाने आए।
महाकुंभ 2025 अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, इस बार मेले में 60 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं, और यह संख्या महाशिवरात्रि (26 फरवरी) तक 65 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।
महाकुंभ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था और संस्कृति का सबसे बड़ा संगम भी है, जहां आम लोगों से लेकर देश की बड़ी हस्तियां भी पुण्य लाभ के लिए पहुंचती हैं।
0 Comments