Brazil Boy Saves Dog: ब्राजील के ग्वायस में 11 साल के एक बच्चे ने अपनी बहादुरी और फुर्ती से अपने पालतू कुत्ते 'मिलू' की जान कुछ इस तरह बचाई.
11 Year Old Boy Saves His Dog Stuck In Elevator: जब मुसीबत अचानक सामने आती है, तो कुछ लोग घबरा जाते हैं और कुछ अपनी सूझबूझ से स्थिति को संभाल लेते हैं. ऐसे ही ब्राजील के ग्वायस में 11 साल के थियागो अब्रू मागालहास ने अपनी बहादुरी और फुर्ती से अपने पालतू कुत्ते 'मिलू' की जान बचा ली. यह पूरी घटना लिफ्ट के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. यह एक पुराना वीडियो जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लिफ्ट में हुआ हादसा (Pet Safety in Elevator)
रिपोर्ट के अनुसार, थियागो अपने पालतू कुत्ते मिलू के साथ लिफ्ट में दाखिल हुआ, लेकिन जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा बंद हुआ, मिलू अंदर आ गई और उसका पट्टा लिफ्ट के बीच ही फंस गया. जैसे जैसे लिफ्ट ऊपर बढ़ने लगी, मिलू का कॉलर कसने लगा, जिससे उसका दम घुटने लगा. यह देखकर थियागो ने बिना घबराए तेजी से प्रतिक्रिया दी. उसने अपनी पूरी ताकत लगाकर पट्टे को खोला और मिलू की जान बचा ली. अगर वह थोड़ी भी देर करता, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था.
0 Comments