13 साल बाद रिलीज हुई थी कपिल की डेब्यू फिल्म, हीरोइन बन गई थी दो बच्चों की मां, अशोक कुमार की नातिन के साथ बनी थीं नाना की जोड़ी
यह अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'बोम्मारिल्लू' की हिंदी रीमेक थी, जिसे बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की शूटिंग 2007 में हो चुकी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह रिलीज नहीं हो सकी. बाद में यह फिल्म 29 नवंबर, 2020 को रिलीज हुई.
0 Comments