पति के शव के 15 टुकड़े करने वाली मुस्कान की जेल में कैसे कट रही रात? आंखों से बह रहे आंसू, ना खाया खाना

news image

function story_progress(){ const sub_string = 'ndtv.in'; const domain = 'https://ndtv.in/'; const string = document.referrer; if(string.includes(sub_string)){ window.location.href = document.referrer }else{ window.location.href = domain; } } पति के शव के 15 टुकड़े करने वाली मुस्कान की जेल में कैसे कट रही रात? आंखों से बह रहे आंसू, ना खाया खाना Saurabh Murder Case: मुस्कान को महिला बैरक (बैरक नंबर 12) में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक (बैरक नंबर 18) में रखा गया है. जेल अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. Reported by Parimal Kumar --> Reported by: भाषा Edited by: प्रभांशु रंजन उत्तर प्रदेश मार्च 20, 2025 23:32 pm IST Published On मार्च 20, 2025 23:32 pm IST Last Updated On मार्च 20, 2025 23:32 pm IST Read Time: 6 mins Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Read In App --> Saurabh Rajput Murder Case: बाएं सौरभ राजपूत, बीच में मुस्कान और दाएं साहिल शुक्ला Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस केस में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने जिस तरीके से पति के हत्या की साजिश रची, प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ जिस तरह से पति के शव के 15 टुकड़े किए, उससे लोगों में आक्रोश है. अब हालांकि दोनों जेल में है. जहां उनकी रातें रोते-रोते कट रही हैं. जेल अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बेचैनी भरी रात बिताई और वे अत्यधिक तनाव में दिखे. मुस्कान बैरक नंबर 12 तो साहिल बैरक नंबर 18 में वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, ‘‘मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को बुधवार शाम करीब छह बजे जेल लाया गया. मुस्कान को महिला बैरक (बैरक नंबर 12) में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक (बैरक नंबर 18) में रखा गया.'' (function(v,d,o,ai){ai=d.createElement("script");ai.defer=true;ai.async=true;ai.src=v.location.protocol+o;d.head.appendChild(ai);})(window, document, "//a.vdo.ai/core/v-ndtv-in/vdo.ai.js"); मुस्कान ने खाना छोड़ा, किसी से बातचीत नहीं, बस रोती रही उन्होंने बताया, ‘‘मुस्कान ने किसी से बातचीत नहीं की. उसने दिया गया खाना भी नहीं खाया.'' जेल सूत्रों ने बताया कि मुस्कान रात भर रोती रही. लेकिन जेल अधीक्षक ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सूत्रों ने आगे दावा किया कि मुस्कान और साहिल ने अगल-बगल की बैरक में रखे जाने की मांग की थी. 18 मार्च को पति की हत्या की बात घरवालों की बताई थी पुलिस सूत्रों के अनुसार मुस्कान 18 मार्च को अपने परिवार के पास गई और अपने माता-पिता को हत्या के बारे में बताया. इसके बाद माता-पिता उसे पुलिस के पास ले गए. इसके बाद मामला दर्ज किया गया. शव बरामद किया गया और मुस्कान तथा साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया. सौरभ की मां बोलीं- पोती ने कहा- पापा ड्रम में हैं इधर गुरुवार को सौरभ राजपूत की मां ने गुरुवार को चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उसकी छह वर्षीय बेटी को अपने पिता की मौत के बारे में जानकारी थी और उसने कहा था ‘पापा ड्रम में हैं'. पुलिस ने हालांकि, इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि लड़की को इस खूनी घटना के प्रकाश में आने के बाद इसके बारे में पता चला होगा. सौरभ के परिवार का आरोप-  मुस्कान के परिवार छिपा रहे लंदन की एक बेकरी में काम करने वाले पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्या करके उसका शव टुकड़ों में काटकर ड्रम में रखा था. सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मुस्कान के माता-पिता को 18 मार्च से पहले ही सौरभ की हत्या के बारे में जानकारी थी. सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया कि उनकी छह वर्षीय पोती को भी अपने पिता की मौत के बारे में पता था. उन्होंने कहा, ‘‘हमें कुछ लोगों से पता चला है, वह (सौरभ की बेटी) कह रही थी, ‘पापा ड्रम में हैं'.''  हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘‘जब मुस्कान घटना की कहानी परिवार के सदस्यों को बता रही थी तो लड़की वहां मौजूद रही होगी. लड़की को इस बारे में (पहले से) कुछ भी पता नहीं था.'' सौरभ की मां का दावा- पुलिस से बचने के लिए थाने पहुंची मुस्कान की फैमिली रेणु देवी ने हत्या के बारे में मुस्कान के माता-पिता के अनजान होने के दावों का भी खंडन किया और उन पर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. रेणु देवी ने बुधवार को आरोप लगाया, ‘‘सच्चाई यह है कि मुस्कान की मां को अपराध के बारे में (18 मार्च से पहले) पता था. वे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ही थाने गए थे.'' 14 दिन की न्यायनिक हिरासत में दोनों पुलिस के अनुसार मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने गत चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कुबूल की है. हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया. दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नवंबर 2023 से हत्या की साजिश रच रही थी मुस्कान अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पुष्टि की कि मुस्कान नवंबर 2023 से सौरभ की हत्या की योजना बना रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि साहिल अंधविश्वासी है और मुस्कान ने इसका फायदा उठाते हुए साहिल की मृत मां का नाम लेकर एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई थी. सौरभ के वध की बात... क्या बोले पुलिस अधिकारी सिंह ने कहा, ‘‘मुस्कान ने अपने भाई के नाम से एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई और फिर अपने प्रेमी साहिल को बताया कि उसकी मृत मां सामने आई है और अपने भाई की आईडी के जरिए उससे जुड़ रही है. मुस्कान ने साहिल को यह भी बताया कि उसकी मृत मां चाहती थी कि सौरभ की हत्या हो जाए.'' शव को ठिकाने लगाने के लिए एकांत जगह भी खोजा उन्होंने कहा कि इस पहलू पर आगे भी गौर किया जा रहा है. मुस्कान ने साहिल को यह विश्वास दिलाने के लिए यह चाल चली कि उसकी मां उससे बात कर रही है. मुस्कान ने हत्या के बाद सौरभ के शव को दफनाने के लिए एकांत स्थान खोजने का भी प्रयास किया. सौरभ का परिवार संपर्क में नहीं था सिंह ने बताया कि फरवरी में लंदन से सौरभ के लौटने से पहले उसने चिकन काटने के बहाने चाकू भी खरीदे और बेहोशी की दवाइयां भी खरीदीं. उन्होंने बताया, ‘‘मुस्कान जानती थी कि सौरभ की हत्या के बाद उसका परिवार उसे खोजने की कोशिश नहीं करेगा क्योंकि सौरभ पिछले कुछ सालों से अपने परिवार के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क में नहीं था.'' मुस्कान से शादी के बाद नाराज था सौरभ का परिवार पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मुस्कान से शादी के बाद सौरभ के परिवार के सदस्य नाराज थे और पिछले दो सालों में सौरभ के विदेश में रहने के दौरान उन्होंने उससे बात नहीं की थी.'' उन्होंने बताया कि मुस्कान को लगता था कि उसके पति की गैर मौजूदगी किसी को पता नहीं चलेगी. यह भी पढ़ें -  मेरठ हॉरर किलिंग केसः सौरभ की खुशी का आखिरी वीडियो आया सामने, पत्नी मुस्कान के साथ जमकर नाचा था पूरी स्टोरी पढ़ें Comments NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं फॉलो करे: Saurabh Murder , Meerut Horror Murder Case , Saurabh Rajput , Saurabh Rajput And Muskan Rastogi's Video , Saurabh Rajput Murder

Read more

Post a Comment

0 Comments