Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल नक्सलियों पर कहर बनकर टूट पड़े. बीजापुर और कांकेर में हुए दो अलग-अलग एनकाउंटर में कुल 22 नक्सलियों को ढेर किया गया है.
Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की जबरदस्त मुठभेड़ में कुल 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. बीजापुर पुलिस ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर पुलिस थाने के अंतर्गत वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 18 नक्सली मारे गए हैं. वहीं चार नक्सलियों को कांकेर में मार गिराया गया. हालांकि इसमें एक जवान भी शहीद हो गए. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि की है.
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान गुरुवार (20 मार्च) सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है. बीजापुर के गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में ये मुठभेड़ हुई है. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर था. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है. इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.
गोला बारूद बरामद
दरअसल, बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में थाना गंगालूर क्षेत्र के अन्तर्गत नक्सल विरोधी अभियान पर डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम निकली थी, ऑपरेशन के दौरान गुरुवार सुबह माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग चली ,जिसके बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के एक जवान भी शहीद हो गए.
बता दें कि पिछले कुछ समय में नक्सलियों के खिलाफ हुए एनकाउंटर्स में से ये बड़ा एनकाउंटर है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दावा किया है कि उनकी सरकार नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें
दहेज में नहीं मिले बाइक और AC तो पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, थाने पहुंची महिला
0 Comments