'20 साल में 60 हजार हत्याएं, 25 हजार बलात्कार', सदन के बाहर सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव

news image

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार किस तरह से फेल हो चुके हैं. सरकार चलाने में और लॉ ऑर्डर को कंट्रोल करने में ये आंकड़ा बता रहा है.

Bihar Buget Seesion: बिहार की चरमराती कानून व्यवस्था पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को विधानसभा परिसर में नीतीश सरकार को घेरा है. सदन के बाहर प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चौपट हो रहा है. नीतीश कुमार के पास ही गृह विभाग है, हमेशा से रहा है. वो अपराधियों को सत्ता संरक्षण दे रहे हैं. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.

नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपराधी से डर कर पुलिस भाग रही है. ASI रैंक के पुलिसकर्मी की हत्या हो रही है. अपराधियों का तांडव हो रहा है. मुख्यमंत्री दो शब्द इस विषय पर बोल नहीं रहे हैं. बिहार में अपराधिक घटनाओं का महत्वपूर्ण आंकड़ा मैं दे रहा हूं. नीतीश कुमार किस तरह से फेल हो चुके हैं. सरकार चलाने में लॉ ऑर्डर को कंट्रोल करने में ये आंकड़ा बता रहा है. 

एनसीआरबी का रिकॉर्ड है. नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में अभी तक 60000 हत्या हुई. बिहार में 25000 बलात्कार हुआ है. बिहार में मुख्यमंत्री के रहते हुए बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की हत्या और पिटाई हुई है. पहले ऐसे नहीं होता था. पुलिस पिट रही है बिहार के गृह मंत्री कहां हैं? अचेतन अवस्था में आ चुके हैं.

'मुख्यमंत्री तो दोषी लालू यादव को ही ठहराएंगे'

20 साल में बिहार में जो घटना हुई, उसके दोषी भी लालू यादव को ही मुख्यमंत्री ठहराएंगे. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खराब हो चुका है उस पर सरकार बहस नहीं करना चाहती है. सत्ता में बैठे लोग सिर्फ लालू यादव को दोषी टहराने का काम करते हैं. उनके 15 साल को जिम्मेदार ठहराएंगे. ये लोग अपराधियों को बचाने और संरक्षण देने का काम करते हैं. यह सरकार पूरी तरह विफल हो गई है.

वहीं अपनी फोटो वायरल होने पर कहा कि एआई का जमाना है. बीजेपी के लोग मेरे फोटो का दुरुपयोग कर रहे हैं. एआई के जरिए महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. मेरे सेक्रेटरी ने इसके खिलाफ में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस महानिदेशक और साइबर सेल को शिकायत की गई है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में किशोरी की निर्मम हत्या, गांव के ही युवक से था प्रेम प्रसंग

Read more

Post a Comment

0 Comments