मरी मां का आदेश, नवंबर में प्लानिंग, 800 रुपये के 2 चाकू... मेरठ मर्डर में मुस्कान की साजिश पर बड़ा खुलासा

news image

Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि सौरभ की हत्या की साजिश उसकी पत्नी मुस्कान ने नवंबर में ही रची थी.

Meerut Saurabh Rajpoot Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस का दावा है कि पूरी साजिश सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी की थी. इसी प्लानिंग के तहत प्रेमी साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान साहिल को बताती थी कि वह उसकी मृत मां से बात करती है. साहिल इसी बात पर यकीन करके मुस्कान की हर बात मानता था. मुस्कान ने साहिल को बताया था कि उसकी मरी मां ने सौरभ का वध करने का आदेश दिया है. 

मीडिया से बातचीत में पुलिस ने बताया कि प्रेमी साहिल मुस्कान की हर बात मानता था. सौरभ की हत्या की पूरी प्लानिंग मुस्कान ने रची थी. मुस्कान इस तरह से मैसेज में बात करती थी कि जैसे साहिल की मां अवतरित होकर बात कर रही है. नवंबर में मुस्कान ने साहिल से कहा कि सौरभ का वध करना है. 

नवंबर से चल रही थी प्लानिंग

पुलिस ने बताया कि नवंबर से ही प्लानिंग शुरू हुई. पहले जगह खोजी गई कि मारकर कहां गाड़ा जाएगा. सौरभ के घरवाले उससे मतलब नहीं रखते थे. सौरभ को घर से निकाल दिया गया था. घरवालों को सौरभ से ज्यादा मतलब नहीं था. सौरभ शराब भी पीता था. इसके बाद सौरभ किराए के मकान में रहता था. 

मुस्कान को पता था कि सौरभ के घरवालों को उससे मतलब नहीं है. ऐसे में अगर वह सौरभ को मारकर गाड़ देती है तो घरवाले पूछेंगे नहीं और वह बता देगी कि वह विदेश से लौट कर नहीं आया. लेकिन इसे जगह नहीं मिली. इसके बाद इसे पता चला कि सौरभ फरवरी में भारत आएगा. 

800 रुपये में खरीदे दो चाकू

मुस्कान ने 22 फरवरी को 2 चाकू खरीदे, चिकन काटने के नाम पर. मुस्कान ने 800 रुपये के दो चाकू खरीदे. इसके बाद मुस्कान ने बहाना बनाया कि उसे एंजायटी की दिक्कत है. उसने पास के डॉक्टर के पास दिखाकर एंजायटी की दवा ली. 24 फरवरी को सौरभ वापस आया. मुस्कान का कहना है कि 25 फरवरी को उसका बर्थडे था. 

मुस्कान ने शराब में दवाई मिलाकर देने की प्लानिंग की. लेकिन सौरभ ने शराब नहीं पी. इसके बाद से यह इंतजार कर रही थी. मुस्कान ने अपनी बच्ची को नानी के घर छोड़ दिया था. 3 मार्च को मुस्कान ने खाने में नशे की दवाई देकर पति को बेहोश कर दिया. इसके बाद अपने प्रेमी से सौरभ के सीने में चाकू से हमला कराया. इसके बाद सिर काटकर हत्या कर दी. दोनों ने शव के टुकड़े किए. अगले दिन दोनों बाजार से एक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदकर लाए. शव के टुकड़ों को ड्रम में भरकर रख दिया और ऊपर से सीमेंट और रेत में भर दिया. हत्या के बाद दोनों 5 मार्च को शिमला घूमने चले गए. 

दोनों आरोपी गिरफ्तार

उधर, सौरभ के भाई बब्लू ने लापता होने की शिकायत पुलिस में दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बब्लू ने पुलिस को बताया था कि उसे शक है कि सौरभ की हत्या उसकी भाभी मुस्कान और प्रेमी साहिल शुक्ला ने की है. जब मुस्कान और साहिल शिमला से घूमकर वापस आए तो पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की. इसके बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने ड्रम से सौरभ का शव बरामद कर लिया और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. 
 

Read more

Post a Comment

0 Comments