8th Pay Commission Implementation May Boost Maruti Suzuki Eicher Motors Tvs Sales Says Goldman Sachs 8013306#publisher=newsstand

news image

8th Pay Commission: गोल्डमैन सैक्स ने अपने एक नोट में कहा है कि 8वें वेतन आयोग से 1 लाख रुपये तक की औसत मंथली सैलरी में 14,000 रुपये से 19,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

नई दिल्ली:

8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू होने के बाद करीब 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों की डिस्पोजेबल इनकम में बढ़ोतरी होगी, यानी उनके हाथ में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसा होगा. इसका फायदा देश की ऑटोमोबाइल कंपनियों को होगा, जैसे- आयशर मोटर्स, टीवीएस मोटर और मारुति सुजुकी. ये कहना है गोल्डमैन सैक्स का.

कर्मचारियों की सैलरी में19,000 रुपये तक की बढ़ोतरी!

गोल्डमैन सैक्स ने अपने एक नोट में कहा है कि 8वें वेतन आयोग से 1 लाख रुपये तक की औसत मंथली सैलरी में 14,000 रुपये से 19,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इतना ही नहीं, वेतन आयोग की सैलरी बढ़ोतरी के अलावा कर्मचारियों की मंथली टैक्स सेविग्स भी 7,500 रुपये होगी, जो कि वित्त वर्ष 2025-26 से लागू होगी. इनकम टैक्स में इस कमी का ऐलान 2026 के बजट में किया गया था.

Post a Comment

0 Comments