A big bet by Trump to defeat China! F-47 NGAD fighter jet launched, world shocked

news image

USA News: अमेरिका ने 6th जेनरेशन फाइटर जेट प्रोग्राम शुरू कर दिया है. चीन को काउंटर करने के लिए F-47 डिजाइन किया गया है.

USA News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. 21 मार्च को वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के साथ उन्होंने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का ऐलान किया. ट्रंप के अनुसार, इस फाइटर जेट का नाम F-47 होगा, जिसे नेक्स्ट जनरेशन एयर डोमिनेंस (NGAD) प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया जाएगा.

F-47 अमेरिकी वायुसेना के F-22 रैप्टर की जगह लेगा. NGAD सिस्टम एक अत्याधुनिक नेटवर्क-कनेक्टेड प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें स्टील्थ फाइटर जेट, ड्रोन टेक्नोलॉजी और अन्य आधुनिक कंपोनेंट्स शामिल होंगे. यह प्रोजेक्ट 2020 में शुरू किया गया था, लेकिन अत्यधिक लागत के कारण इसे रोक दिया गया था. अब ट्रंप प्रशासन ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.

NGAD प्रोजेक्ट की लागत होगी ज्यादा

अमेरिकी वायुसेना के पूर्व सचिव फ्रैंक केंडल, जो बाइडेन प्रशासन के दौरान अपने पद पर थे, ने कहा है कि नेक्स्ट जनरेशन एयर डोमिनेंस (NGAD) प्रोजेक्ट की लागत F-35 फाइटर जेट की तुलना में तीन गुना अधिक हो सकती है. उनके मुताबिक, एक NGAD फाइटर जेट को बनाने में अनुमानित 300 मिलियन डॉलर तक की लागत आ सकती है.

सितंबर 2022 में अमेरिकी एयर कॉम्बैट कमांड (ACC) के प्रमुख जनरल मार्क डी. केली ने खुलासा किया था कि चीन पहले से ही अमेरिकी NGAD प्रोजेक्ट का मुकाबला करने के लिए एक नए लड़ाकू विमान का निर्माण कर रहा है.

गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2024 को चीन ने अपनी छठी पीढ़ी के फाइटर जेट का अनावरण किया था, जिसे चेंगदू जे-36 नाम दिया गया है. हालांकि, अब तक इस फाइटर जेट की विशेषताओं और तकनीकी क्षमताओं के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.

F-47 फाइटर जेट की संभावित क्षमताएं

अमेरिका में जब पहली बार छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान का प्रस्ताव रखा गया था, तब इसकी कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं का खुलासा किया गया था. F-47 फाइटर जेट को एडवांस टेक्नोलॉजी, कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, और सुपर-पावरफुल इंजन से लैस किया जाएगा.

इस फाइटर जेट के डिजाइन और विकास के लिए फिलहाल बोइंग को 20 अरब डॉलर दिए जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, F-47 में निम्नलिखित अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल होगा—

  • ब्रॉड स्पेक्ट्रम स्टील्थ – विमान को रडार की पकड़ से बचाने के लिए उन्नत स्टील्थ तकनीक.
  • नेक्स्ट जेनरेशन पावर प्लांट्स – अधिक गति और दक्षता के लिए आधुनिक इंजन.
  • गाइडेड एनर्जी वेपन्स – लेजर और माइक्रोवेव आधारित हथियार प्रणाली.
  • यूनिफाइड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम – दुश्मन के रडार और संचार प्रणालियों को बाधित करने की क्षमता.
  • वैकल्पिक मैनिंग – मिशन की जरूरत के अनुसार मानव-संचालित या बिना पायलट के ऑपरेट करने की सुविधा.
  • F-47 के आने से अमेरिका की हवाई युद्ध क्षमता में बड़ा बदलाव आने की संभावना है और यह अगली पीढ़ी के युद्ध अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.

क्या F-47 फाइटर जेट की कीमत कम हो पाएगी?

अमेरिकी वायु सेना के जनरल ऑल्विन का कहना है कि NGAD प्रोग्राम के तहत विकसित F-47 स्टील्थ फाइटर की लागत F-22 की तुलना में कम होगी. यह विमान भविष्य के खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह उपयुक्त होगा. विजयेन्द्र के ठाकुर ने यूरेशियन टाइम्स में लिखा है कि जनरल ऑल्विन ने F-47 को ज्यादा टिकाऊ बताया है. इसका मतलब है कि अमेरिकी वायु सेना इस बार F-35 फाइटर जेट के निर्माण में हुई गलतियों से बचने की पूरी कोशिश कर रही है. F-47 के निर्माण में लागत को नियंत्रित करने के लिए सटीक योजना और कड़े निरीक्षण का पालन किया जा रहा है, ताकि यह विमान बेहतर प्रदर्शन के साथ किफायती भी हो.

F-47 के विकास में F-35 जैसी गलतियों से बचने की कोशिश

मई 2023 में अमेरिकी वायु सेना के सचिव फ्रैंक केंडल ने कहा था, "हम उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे, जो F-35 कार्यक्रम के दौरान हुई थीं. जब अमेरिकी वायु सेना ने F-35 फाइटर जेट बनाने का निर्णय लिया, तब लॉकहीड मार्टिन को इसका कॉन्ट्रैक्ट दिया गया. इस प्रोजेक्ट में अमेरिकी वायुसेना को लड़ाकू विमान से जुड़े सभी डेटा तक पहुंचने का अधिकार नहीं दिया गया था. उस समय कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के अनुसार, जिस कंपनी ने इसे विकसित किया, वही इसके पूरे लाइफसाइकिल के दौरान इसका मालिक बना रहा.

केंडल ने इसे स्थायी एकाधिकार करार दिया, जिससे अमेरिकी वायुसेना को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इस बार NGAD फाइटर जेट (F-47) के निर्माण में अमेरिकी सरकार पूरी निगरानी रखेगी. बोइंग से कहा गया है कि वह हर तकनीकी डेटा को अमेरिकी वायु सेना के साथ साझा करे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस प्रोजेक्ट की लागत और समयसीमा को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी. हालांकि, ट्रंप ने यह जरूर कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान ही F-47 का एक बड़ा हिस्सा हवा में होगा यानी इसका शुरुआती परीक्षण जल्द ही किया जाएगा.

Read more

Post a Comment

0 Comments