Adani Group Chairman Gautam Adani Praise Employee Did Bungee Jumping On A Wheelchair 8021182#publisher=newsstand

news image

अडानी समूह के एक कर्मचारी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में बंजी जंपिंग की. खाय बात यह है कि बंजी जंपिंग करने वाले के मेहता दिव्यांग हैं. उन्होंने ह्वील चेयर पर बैठे-बैठे ही छलांग लगाई. उनके इस कदम की अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने तारीफ की है.

नई दिल्ली:

अडानी समूह के एक कर्मचारी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में बंजी जंपिंग की. खाय बात यह है कि बंजी जंपिंग करने वाले के मेहता दिव्यांग हैं. उन्होंने ह्वील चेयर पर बैठे-बैठे ही छलांग लगाई. उनके इस कदम की अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने तारीफ की है. 

Read more

Post a Comment

0 Comments