Waqf Amendment Bill: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई. बैठक में एआईएमआईएम नेता शोएब जमई भी शामिल हुए.
Delhi News: दिल्ली में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 17 मार्च को जंतर मंतर पर प्रदर्शन होगा. आज (रविवार) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में रणनीति तैयार की गई. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई भी बैठक में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि एआईएमआईएम के कार्यकर्ता और नेता शांतिपूर्ण प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे.
शोएब जमई ने कहा, “हम सबको राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर कौम के हित में एकजुट होना होगा. वक्फ संपत्तियों की हिफाजत हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ हम लोकतांत्रिक तरीके से आवाज बुलंद करेंगे.” बता दें कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. नए वक्फ संशोधन विधेयक से मुस्लिम संगठनों में नाराजगी है. मुसलमानों का कहना है कि कानून वक्फ संपत्तियों के अधिकारों को कमजोर करने और प्रशासनिक ढांचे में सरकार का सीधा दखल बढ़ाने की कोशिश है.
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई संगठनों का मानना है कि वक्फ अधिनियम में प्रस्तावित बदलाव स्वायत्तता के लिए खतरा है. वक्फ बिल बोर्ड की वित्तीय और प्रशासनिक स्वतंत्रता पर असर डालेगा. इसलिए पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. अब दिल्ली में भी वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है. एआईएमआईएम और अन्य संगठनों ने साफ किया है कि सोमवार को होने वाला प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक होगा. प्रदर्शन में धार्मिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और आम जनता भी शामिल होगी.
एआईएमआईएम ने भी लिया संकल्प
प्रदर्शन में सभी दलों, संगठनों और समुदाय के लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. आयोजकों ने साफ किया कि विरोध प्रदर्शन का मकसद किसी सरकार या पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि समुदाय के हक की रक्षा करना है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और एआईएमआईएम ने संकेत दिया है कि वक्फ संशोधन बिल को वापस नहीं लेने पर देशभर में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. आने वाले दिनों में बैठकें और विरोध मार्च आयोजित करने की योजना भी बनाई जा रही है. एआईएमआईएम दिल्ली प्रदेश ने वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए आंदोलन को मजबूती देने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें- क्या पंजाब के CM को जल्द ही बदल दिया जाएगा? अरविंद केजरीवाल बोले, 'आपको...'
0 Comments