Aishwarya Rai Bachchan Car Hits By Bus In Mumbai None Hurt 8018861#publisher=newsstand

news image

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की लग्जरी कार को बुधवार को एक बस ने टक्कर मार दी. हालांकि इस दौरान ऐश्‍वर्या कार में नहीं थी.

मुंबई:

मुंबई के जुहू  में बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की लग्जरी कार को एक बस ने टक्कर मार दी. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई परेशान हो गया. हालांकि यह एक्‍सीडेंट बड़ा नहीं था. एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सूत्रों ने बताया कि ऐश्वर्या उस कार में नहीं थीं, जिसे बस ने पीछे से टक्कर मारी थी. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार को बस से टक्कर लगने के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और कुछ देर बाद वह तेजी से दौड़ती नजर आती है. 

बाउंसर ने चालक को मारा थप्‍पड़

BEST के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद, जुहू तारा रोड पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के आवास के पास एक बंगले से एक बाउंसर बाहर आया और उसने बस चालक को थप्पड़ मार दिया. अधिकारी के अनुसार, बस जुहू डिपो से निकली और जैसे ही अमिताभ बच्चन के आवास के पास पहुंची, उसने कार को टक्कर मार दी. 

उन्‍होंने बताया, "बस चालक कार को हुए नुकसान को देखने के लिए नीचे उतरा.  इस दौरान पास के बंगले से एक बाउंसर बाहर आया और उसने चालक को थप्पड़ मार दिया." 

Post a Comment

0 Comments