An Indian Origin Woman Got Brutally Attacked In Calgary Canada Video Viral On Social Media

news image

Viral Video of Attack in Canada : कनाडा के कैलगरी में एक भारतीय मूल की महिला पर दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कनाडा में नस्लीय हमले की चर्चा होने लगी.

Indian Woman Attacked in Canada : क्या कनाडा में सच में सुरक्षित हैं भारतीय मूल के नागरिक? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर कनाडा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिहदहाड़े एक भारतीय मूल की महिला पर क्रूरता से हमला किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह घटना कनाडा के कैलगरी के सिटी हॉल/बो वैली कॉलेज सीट्रेन स्टेशन पर रविवार (23 मार्च) को स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 1:40 बजे घटी.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर कैलगरी के रहने वाले ब्रेडन जोसेफ जेम्स फ्रेंच ने भारतीय मूल की महिला पर किस क्रूरता से हमला किया. हमलावर सबसे पहले महिला के पास आया और उसका पानी का बोतल छिनकर उसके चेहरे पर पानी फेंका. इसके बाद उसने महिला का जैकेट पकड़कर उसे शीशे की दीवार में अड़ाकर हिंसक तरीके से हिलाने लगा और उसका फोन मांगने लगा. हमलावर को पकड़ने के बाद भारतीय महिला जोर से चिल्लाने लगी, लेकिन घटना के समय स्टेशन पर मौजूद भीड में से किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की.

कैलगरी पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

हालांकि, थोड़ी देर बाद हमलावर वहां से महिला से फोन लिए बिना ही भाग निकला. इसके बाद बाद महिला ने कैलगरी पुलिस को इस घटना की सूचना दी. कैलगरी पुलिस ने महिला की सूचना और चश्मदीदों की मदद से आधे घंटे में हमलावर ब्रेडन जोसेफ जेम्स फ्रेंच को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो वायरल होने के बाद फैल गया आक्रोश

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और कनाडा में नस्लवाद का आरोप लगने लगा. हालांकि, हमलावर को गिरफ्तार करने के बाद कैलगरी पुलिस ने कहा कि यह घटना नस्लवाद से प्रेरित नहीं थी. पुलिस ने आगे कहा, “हमारी डायवर्सिटी रिसोर्स टीम इस घटना के प्रभावित हुए लोगों के साथ संपर्क में हैं और घटना के बाद पीड़ित भारतीय मूल की महिला को आवश्यक मदद दी जा रही है.”

और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments