Ayyappa Temple: भगवान अयप्पा को भगवान शिव और भगवान विष्णु के पुत्र के रूप में पूजा जाता है. केरल के राजा राजशेखर को वो पंबा नदी के पास शिशु रूप में मिले थे.
Ayyappa Temple: दुनिया के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक अयप्पा मंदिर में ड्रेस कोड को लेकर नया विवाद शुरू हुआ है. सदियों से चली आ रही प्रथा को कुछ लोगों ने तोड़ दिया. हालांकि, मंदिर प्रबंधन की सूझबूझ से मामला शांति से निपट गया. विवाद जानने से पहले अयप्पा मंदिर के बारे में जान लीजिए. क्यों है ये खास...
अयप्पा मंदिर केरल राज्य के पतनमतिट्टा जिले में है. ये पेरियार टाइगर अभयारण्य के भीतर सबरीमलय पहाड़ पर है. यह मंदिर भगवान अयप्पन को समर्पित है. मंदिर के निर्माण की तिथि पर मतभेद हैं, लेकिन यह माना जाता है कि यह कई शताब्दियों पुराना है. मंदिर की वास्तुकला केरल वास्तु शैली में बनाई गई है, और इसमें भगवान अयप्पन की मूर्ति के अलावा अन्य देवताओं की मूर्तियां भी हैं. अयप्पा और सबरीमाला मंदिर दोनों एक ही मंदिर परिसर में स्थित हैं, लेकिन इनमें कुछ अंतर हैं:
0 Comments