'Baba should go to Delhi, Keshav Prasad Maurya should take over UP' announced BJP MLA from the Deputy CM's platform.

news image

UP News: बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने हरियावां विकास खण्ड के मुरादपुर में आयोजित जनसभा में कहा केशव प्रसाद मौर्य केवल मौर्य समाज के नहीं पूरे प्रदेश और देश के लाखों दिलों पर राज करने वाले नेता हैं.

Hardoi News: सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गोपामऊ विधानसभा के मुरादपुर तिराहा पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने डिप्टी सीएम के मंच से ही ऐलान कर दिया कि हम चाहते हैं कि बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) दिल्ली जाएं और केशव जी यूपी की कुर्सी संभालें.

गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने हरियावां विकास खण्ड के मुरादपुर में आयोजित जनसभा में कहा केशव प्रसाद मौर्य केवल मौर्य समाज के नहीं पूरे प्रदेश और देश के लाखों दिलों पर राज करने वाले नेता हैं. इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने कहा कि उनके मन में जो आया है वह पूरा होता है एक दिन समाज गवाह बनेगा. जब बीजेपी विधायक यह बात बोल रहे थे तो इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंच पर मौजूद थे.

वहीं बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश के इस बयान को लेकर यूपी की राजनीति में इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

(ये खबर अपडेट हो रही है)
'गद्दार राणा सांगा की औलाद', बाबर-औरंगजेब विवाद के बीच अखिलेश यादव के सांसद के बयान पर मचा बवाल

Read more

Post a Comment

0 Comments