Salman Khan Eid Release: सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं. उनकी ईद पर रिलीज हुई ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Salman Khan Eid Release: सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है. भाईजान ईद के मौके पर अपनी फिल्म लेकर आते हैं और हर जगह छा जाते हैं. इस साल सलमान खान की सिकंदर ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ है. इसके गाने बहुत पसंद भी किए जा रहे हैं. सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान ईद पर धमाल मचाने वाले हैं.
ईद के मौके पर सलमान खान की कई फिल्में रिलीज हुई हैं और ये ब्लॉकबस्टर रही हैं. इन फिल्मों का नाम सुन लेंगे तो आप सिकंदर से पहले इन फिल्मों को देख डालेंगे. आइए आपको सलमान खान की उन हिट फिल्मों के बारे में बताते हैं जो ईद पर हिट रही हैं.
दबंग
सलमान खान की दबंग साल 2010 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. दबंग ने बॉक्स ऑफिस पर 141.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
बॉडीगार्ड
सलमान खान और करीना कपूर की बॉडीगार्ड भी ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. साल 2011 में आई बॉडीगॉर्ड ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी. उस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी बॉडीगार्ड.
एक था टाइगर
ईद पर हमेशा से सलमान खान का सिक्का चला है. 2010-2012 तक तीन साल लगातार सलमान ईद पर हिट रहे थे 2012 में उनकी फिल्म एक था टाइगर आई थी. सलमान और कैटरीना ने लोगों को खूब इंप्रेस किया था. क्रिटिक्स के साथ ऑडियन्स को भी एक था टाइगर बहुत पसंद आई थी.
किक
सलमान खान की एक्शन-कॉमेडी फिल्म सिर्फ 55 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 211 करोड़ का कलेक्शन किया था. किक आज भी सलमान के फैंस की फेवरेट फिल्मों में से एक है.
सुल्तान
ईद पर सलमान खान ने सुल्तान रिलीज करके बवाल काट दिया था. सुल्तान में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
बजरंगी भाईजान
बजरंगी भाईजान साल 2015 में रिलीज हुई थी. क्यूट मुन्नी और सलमान ने मिलकर फिल्म में सबका दिल जीत लिया था. ये फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट है.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Birthday: इंडस्ट्री के इन एक्टर्स संग इश्क लड़ा चुकी हैं कंगना रनौत, फिर भी अभी तक हैं कुंवारी
0 Comments