Bengaluru Suitcase Murder Husband Arrested For Killing Wife Police Investigation Karnataka Crime News

news image

Suitcase Murder: बेंगलुरु में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव के टुकड़े सूटकेस में भर दिए. वारदात के बाद वह पुणे फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया.

Bengaluru Suitcase Murder: बेंगलुरु के हुलिमावु इलाके में हुए सनसनीखेज सूटकेस मर्डर केस में आरोपी पति राकेश को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद वह फरार होकर पुणे चला गया था. पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की और हलिमावु पुलिस ने पुणे पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुणे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. अब हलिमावु पुलिस आरोपी को बेंगलुरु लाने की तैयारी कर रही है, जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी.

पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े सूटकेस में छिपाए

इस दिल दहला देने वाले मामले में आरोपी राकेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर उन्हें एक सूटकेस में भर दिया. हत्या के बाद उसने खुद अपनी पत्नी के माता-पिता को फोन कर वारदात की जानकारी दी और अपना गुनाह कबूल कर लिया. हत्या की खबर सुनते ही मृतका के परिजनों ने महाराष्ट्र पुलिस को सूचना दी. महाराष्ट्र पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हलिमावु पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

साथ रहते थे पति-पत्नी, वर्क फ्रॉम होम करते थे दोनों

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पति और मृतका दोनों एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे और पिछले एक साल से दोड्डाकम्मानाहल्ली इलाके में रह रहे थे. दोनों वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे और एक ही घर में रहते थे. पुलिस अब इस हत्याकांड के पीछे की वजह की गहराई से जांच कर रही है.

आरोपी को बेंगलुरु लाने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी ताकि हत्या के मकसद और इस मामले से जुड़ी अन्य अहम जानकारियों का खुलासा हो सके. पुलिस का मानना है कि ये हत्या किसी आपसी विवाद की वजह से हुई होगी, लेकिन पूरी सच्चाई पूछताछ के बाद ही सामने आ पाएगी.

और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments