Bhubaneswar Congress Protest: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में गुरुवार (27 मार्च) को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पिछले दो दिनों से ओडिशा विधानसभा के बाहर हंगामा मचा हुआ है.
Bhubaneswar Congress Protest: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में गुरुवार (27 मार्च) को कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर जांच कमेटी बनाने की मांग और कांग्रेस विधायकों के सदन से निलंबित किए जाने को लेकर हो रहा यह विरोध प्रदर्शन अचानक झड़प में बदल गया. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प देखी गई.
इस झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. इनमें नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता एक के बाद एक रोड पर पड़ी कुर्सियों को उठा उठाकर पुलिसवालों पर फेंक रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आक्रामक देखकर पुलिस पीछे हटते हुए नजर आती है. इसके बाद पुलिस लाठीचार्ज का फैसला लेती है और कार्यकर्ताओं को खदेड़ना शुरू करती है.
#WATCH | Bhubaneswar: Protest turns violent as Congress workers clash with Police personnel; Police resort to lathi charge to disperse the protestors
— ANI (@ANI) March 27, 2025
Congress workers are protesting outside Odisha Assembly against the suspension of 14 Congress MLAs from the House; Police use… pic.twitter.com/1D4Js5W5Oi
इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस वाटर कैनन का उपयोग करते भी दिखाई दी. थोड़ी-थोड़ी देर में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ रहा है. इसमें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी सूचना है. बहरहाल, कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा को घेर रखा है. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी यहां तैनात है. ओडिशा विधानसभा एक किले की तरह नजर आ रही है.
#WATCH | Bhubaneswar: Congress workers hold protest outside Odisha Assembly against the suspension of 14 Congress MLAs from the House; Police use water cannons to disperse protesters. pic.twitter.com/JuiLk9EkWC
— ANI (@ANI) March 27, 2025
क्या है पूरा मामला?
ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ था. कांग्रेस के विधायक BJP सरकार के आठ महीनों के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों की जांच के लिए एक कमेटी बनाने की मांग कर रहे थे. बात न सुनी जाने पर विधायकों ने विरोध और तेज कर दिया. वे सदन में घंटी बजाने लगे, 'राम धुन' गाना शुरू कर दिया. कांग्रेस विधायक सीटी, बांसुरी और झांझ बजाकर सदन की कार्यवाही में बाधा डालते नजर आए. ऐसे में स्पीकर सुरमा पाढ़ी ने 12 कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: Rupaditaya Mahapatra, Congress worker, says, " ...Here women are not safe, during their regime, so many women have become victims of rape and assault...our question was regarding women safety and what is the govt doing for it? When we asked this… https://t.co/YuI1Aa55Lf pic.twitter.com/o07iiYke94
— ANI (@ANI) March 27, 2025
निलंबित हुए सभी 12 विधायकों ने मंगलवार की पूरी रात विधानसभा में ही काटी. वहीं, विधानसभा के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. बुधवार के दिन यह मामला और गरम हुआ. निलंबित कांग्रेस सांसदों को बल प्रयोग कर विधानसभा से बाहर किया गया. इस दौरान विधानसभा के अंदर से दो और कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया. ऐसे में कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का ऐलान कर दिया. गुरुवार के दिन और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ओडिशा विधानसभा घेरने पहुंचे. फिलहाल यह प्रदर्शन थमता नजर नहीं आ रहा है.
0 Comments