Bihar Board 12th Toppers Will Get Double Reward This Year Check Result On Ndtv 8002812#publisher=newsstand

news image

Bihar Board Inter 12th Result 2025: बिहार इंटरमीडिएट के स्टूडेंट एनडीटीवी के ndtv.in/education/results पेज से भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

Bihar Board 12th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि बिहार के शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार आज दोपहर 01:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल जारी करेंगे. इसके साथ ही  आज इंटर के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होगी. बिहार बोर्ड में इस साल टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को दोगुनी पुरस्कार राशि मिलेगी. खास बात ये है कि टॉपर्स का पहले ही वेरिफिकेशन हो चुका है. बिहार बोर्ड हर साल टॉपर्स की घोषणा से पहले उनका सख्ती से वेरिफिकेशन करता है. टॉपर्स को पटना में बीएसईबी कार्यालय में बुलाया जाता है, जहां उनकी लिखावट का मिलान उनकी उत्तर पुस्तिकाओं से किया जाता है. टॉपर का इंटरव्यू भी लिया जाता और इस दौरान उनसे लिखित और ओरल सवाल-जवाब पूछे जाते हैं. विषय विशेषज्ञ उनके ज्ञान की गहराई का मूल्यांकन करने के लिए उनसे उनके विषयों से संबंधित प्रश्न पूछते हैं.

जानिए किस टॉपर को कितना ईनाम

  • पहला स्थान लाने वाले टॉपर को 2 लाख रुपये मिलेंगे. पहले ईनाम के तौर पर 1 लाख रुपये ही मिलता था.
  • दूसरे टॉपर को डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे. पिछले साल तक 75,000 रुपये ही मिलता था.
  • तीसरा स्थान लाने वाले टॉपर को 1 लाख रुपया दिया जाएगा. पहले 50,000 रुपये ही मिलता था.
  • चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले टॉपर्स को 30,000 रुपये मिलेंगे. इनकी ईनाम राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Read more

Post a Comment

0 Comments