Bihar Congress Mp Dr Akhilesh Prasad Singh Said Tejashwi Yadav Will Be Cm Face Of Mahagathbandhan Ann

news image

Akhilesh Prasad: कांग्रेस के नेताओं ने कृष्णा अल्लावरु के विरूद्ध बयानबाजी करनी शुरू कर दी है. अब इस बात में कोई दो राय नहीं कि तेजस्वी यादव को लेकर कांग्रेस दो फाड़ में बट गई है.

Akhilesh Prasad Singh: महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर उठे सवाल पर कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है कि बिहार में तेजस्वी यादव ही INDIA गठबंधन का चेहरा होंगे. RJD बिहार की बड़ी पार्टी है और जाहिर सी बात है कि वह सीटें भी ज़्यादा लाएगी. ऐसे में तेजस्वी की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. पिछले चुनावों में भी तेजस्वी के नाम की सहमति बनी थी.

सांसद अखिलेश सिंह ने क्या कहा?

सांसद अखिलेश सिंह ने ये बात न्यूज़ 18 से बातचीत के दौरान ने कही. उन्होंने एक्स पर भी इस बातचीत को शेयर किया है. दरअसल बीते मंगलवार को दिल्ली में बिहार कांग्रेस नेताओं की राहुल गांधी खड़गे के साथ बिहार चुनाव को लेकर बैठक हुई थी. बैठक के बाद प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने तेजस्वी यादव की सीएम उम्मीदवारी पर कहा कि जब बैठक होगी, तब तय होगा कि सीएम कौन होगा? सीएम घोषित करना है या नहीं? अभी कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा. इसके बाद से ही कांग्रेस के नेताओं ने इसके विरूद्ध बयानबाजी करनी शुरू कर दी है. अब इस बात में कोई दो राय नहीं कि तेजस्वी यादव को लेकर कांग्रेस दो फाड़ में बट गई है.

Read more

Post a Comment

0 Comments