AR Rahman Wife Saira Banu: बॉलीवुड सिंगर एआर रहमान को सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद उनकी पत्नी सायरा बानो ने एक चौंकाने वाला बयान दिया. जानिए क्या कहा....
AR Rahman Wife Saira Banu: बॉलीवुड के फेमस म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान को रविवार की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सिंगर ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनके कुछ टेस्ट किए और उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया. इसी बीच सिंगर की वाइफ सायरा बानो ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्लीज कोई भी उन्हें रहमान की एक्स वाइफ ना कहें, क्योंकि उनका तलाक नहीं हुआ है.
रहमान की वाइफ ने की उनके जल्दी ठीक होने की दुआ
दरअसल एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी वाइफ सायरा बानो ने एबीपी न्यूज को एक वायस नोट भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘अस्सलाम वालेकुम, मैं सायरा रहमान बोल रही हूं. मैं ए आर रहमान के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं. मुझे ये ख़बर मिली कि उनको सीने में दर्द हुआ था और उनकी एंजिओप्लास्टी हुई है. अल्लाह के फ़ज़ल से वो अब सब ठीक हैं.’
रहमान से मेरा तलाक नहीं हुआ – सायरा बानो
सायरा ने आगे ये भी कहा कि, ‘मैं आप सबसे ये भी कहना चाहती हूं कि हम लोग आधिकारिक रूप से तलाकशुदा नहीं हैं, हम अब भी पति और पत्नी हैं. मेरे स्वास्थ्य कारणों के चलते हमें अलग होना पड़ा है. पिछले दो सालों से मेरी तबीयत सही नहीं थी और मैं उनको ज़्यादा स्ट्रेस भी नहीं देना चाहती थी.’
सायरा ने मीडिया से की ये गुजारिश
रहमान की वाइफ ने कहा कि, ‘प्लीज़, आप मीडिया वालों से यही गुज़ारिश है कि आप मुझे 'एक्स वाइफ़' करके संबोधित ना करें. बात सिर्फ़ इतनी सी है कि हम बस अलग हैं, लेकिन मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं. मैं उनकी (ए आर रहमान की) फ़ैमिली से यS भी कहना चाहती हूं कि वे उन्हें ज़्यादा स्ट्रेस ना दें और उनका ख़्याल रखें.’
बात करें एआर रहमान की सेहत की तो अपोलो अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार एआर रहमान को डिहाइड्रेशन के लक्षण थे. रूटीन चेकअप के बाद वो डिस्चार्ज हो गए थे.
ये भी पढ़ें -
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एआर रहमान, अचानक तबीयत बिगड़ने पर हुए थे भर्ती, बेटे ने दी हेल्थ अपडेट
0 Comments