Meerut News: मुस्कान की मां ने कहा सौरभ ने इस लड़की के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया था लेकिन इसने उसके साथ गलत किया. वहीं मुस्कान के पिता ने कहा कि इसे जीने का अधिकार नहीं है इसे फांसी होनी चाहिए.
UP News: मेरठ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर उसके शव के 15 टुकड़े कर उसे सीमेंट से भरे ड्रम में ठिकाने भी लगा दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में मुस्कान की मां ने अपनी बेटी को ही बदतमीज कहा है.
इस जघन्य हत्याकांड को लेकर आरोपी मुस्कान के माता-पिता से हिंदी न्यूज चैनल एनडीटीवी ने बात की. इस दौरान पति की हत्या करने वाली मुस्कान की मां ने कहा कि जब से इन दोनों की शादी हुई है तभी से यह दोनों अपने घर से अलग रह रहे थे. जब से इनकी शादी हुई तभी से अलग रहते थे और यह अलग रेंट पर रति थी. इनकी ससुराल में भी नहीं बनी, लेकिन इतना पता है कि सौरभ इनसे ब्लाइंड लव करता था. लड़की ही बदतमीज थी हमारी, उसी ने उनको घर से अलग करवाया.
मुस्कान की मां ने कहा सौरभ ने इस लड़की के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया था लेकिन इसने उसके साथ गलत किया. वहीं मुस्कान के पिता ने कहा कि इसे जीने का अधिकार नहीं है इसे फांसी होनी चाहिए. उसकी मां ने कहा कि उसका 10 किलो वजन कम था हमने सोचा कि शायद सौरभ की याद में यह कमजोर हो गई है लेकिन हमें नहीं पता था कि साहिल इसे नशा करा रहा है.
मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने भी सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया कि खाने में नशे की दवाई देकर पति को बेहोश कर कत्ल किया गया. कातिल पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस के अनुसार मुस्कान और साहिल 4 मार्च को हत्या करने के बाद शिमला घूमने निकल गए. दो दिन पूर्व मुस्कान ने घर वापिस लौटने पर अपनी मां से सौरभ की हत्या होने की बात बताई. पुलिस जब सौरभ के घर पहुंची तो घर बंद था, शक होने पर मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ.
यूपी के सभी जिलों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश, अफसरों की अटकी सांस!
0 Comments