Jyoti Singh: ज्योति सिंह ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके पति और वह दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ें. हो सकता है कि दोनों एक ही पार्टी से चुनाव लड़ें.
Pawan Singh Wife Jyoti Singh: होली के मौके पर शनिवार को काराकाट इलाके में पहुंची पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि अगर उनके पति भी उनके क्षेत्र के आस-पास में चुनाव लड़ने के लिए उतरते हें, तो उससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है, बल्कि उनको खुशी होगी. हालांकि उन्होंने अभी ये क्लियर नहीं किया है कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगीं, जबकि काराकाट सीट पर खुद के चुनाव लड़ने की बात कह चुकी हैं.
ज्योति ने की पति की सफलता की कामना
ज्योति सिंह ने ये भी कहा कि वह चाहती हैं कि उनके पति और वह दोनों ही चुनाव लड़ें. हो सकता है कि दोनों एक ही पार्टी से चुनाव लड़ें और अगर वे पास की विधानसभा सीट से किस्मत आजमाएं तो यह बड़ी बात होगी. मैं समय निकाल कर अगर डजरूरत पड़ी तो उनका समर्थन करूंगी. पहले भी किया है और आगे भी उनके साथ हैं. ज्योति सिंह ने कहा कि वह चाहती हैं कि पवन सिंह जहां रहें, खुश रहें. उन्हें अपने काम में और सफलता मिले. भगवान उन्हें और तरक्की दे.
लगातार क्षेत्र में बनी हुई हैं ज्योति सिंह
बता दें कि चुनाव हारने के बाद अभिनेता पवन सिंह ने काराकाट क्षेत्र को लगभग छोड़ दिया, लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगातार क्षेत्र में बनी हुई हैं. शायद ही कोई महीना हो, जिस महीने ज्योति सिंह क्षेत्र का भ्रमण नहीं कर रही हों. लोगों से मिलजुल रही हैं. ऐसे में वे आने वाले दो-चार दिनों में कोई न कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन कर लेंगी. जैसा कि उन्होंने संकेत दिया है. बता दें कि वो पटना में बाहूबली नेता आनंद मोहन से भी मुलाकात कर चुकीं है, जिससे उनके जेडीयू में जाने के कयास लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ...तो सस्पेंड कर दिए जाओगे, तेज प्रताप ने होली पर सिपाही को नचाया, खुद गाया फगुआ गीत
0 Comments