Justice Yashwant Varma Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से आग लगने के बाद कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है.
Justice Yashwant Varma: दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर लगी आग ने कैश कांड को भड़का दिया है. दावा है कि वर्मा के घर भारी मात्रा में कैश मिले. इस मामले में कार्रवाई की मांग उठ रही है और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. राज्यसभा में भी शुक्रवार (21 मार्च) को विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया.
इस बीच दिल्ली के दमकल विभाग ने नोट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, दिल्ली स्थित सरकारी आवास 30 तुगलक रोड पर होली के दिन आग लगी थी. रात लगभग साढ़े 11 बजे ये आग लगी. विभाग की तरफ से जारी नोट के मुताबिक, आग लगने की सूचना 11 बजकर 35 मिनट पर मिली. जस्टिस वर्मा उस समय घर पर नहीं थे.
आग बुझाने और नुकसान के आकलन के बाद फायर विभाग की टीम एक बजकर 56 मिनट पर जस्टिस वर्मा के आवास से वापस गई.
'कैश का जिक्र नहीं'
आग लगने की घटना के बाद मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थी. उसी दौरान घर में आगजनी के दौरान स्टोर रूम में स्टेशनरी और घरेलू सामान जल गए. हालांकि फायर डिपार्टमेंट की इस रिपोर्ट में किसी कैश का जिक्र नहीं है.
दावा है कि आग लगने से हुए नुकसान की जांच के दौरान विभाग को कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी मिला. इसकी जानकारी गृह मंत्रालय तक पहुंची और गृह मंत्रालय से जानकारी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना को दी.
सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (21 मार्च) को कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा से संबंधित घटना को लेकर गलत सूचना और अफवाहें फैलाई जा रही हैं. सुप्रीम कोर्ट के बयान में कहा गया है कि जस्टिस वर्मा के इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्थानांतरण का प्रस्ताव स्वतंत्र है और आंतरिक जांच प्रक्रिया से अलग है.
दिल्ली HC के जस्टिस यशवंत वर्मा पर पूर्व जज बोले, 'तबादला करना समाधान नहीं, SC को तुरंत...'
0 Comments