घुंघराले बालों की एक-एक लट को सुलझा देंगे ये हेयर मास्क, कर्ली हेयर के ल‍िए हैं बेस्‍ट

news image

function story_progress(){ const sub_string = 'ndtv.in'; const domain = 'https://ndtv.in/'; const string = document.referrer; if(string.includes(sub_string)){ window.location.href = document.referrer }else{ window.location.href = domain; } } घुंघराले बालों की एक-एक लट को सुलझा देंगे ये हेयर मास्क, कर्ली हेयर के ल‍िए हैं बेस्‍ट Best Organic Hair Mask for Curly Hair: घुंघराले बाल खूबसूरत तो लगते हैं, लेकिन उनकी देखभाल में काफी मेहनत लगती है. ऐसे बाल जल्दी उलझ जाते हैं, रूखे हो सकते हैं और टूटने-झड़ने की समस्या भी होती है. कर्ली बालों के लिए घरेलू हेयर मास्क अच्छा उपाय है. Reported by Parimal Kumar --> Edited by: अनु चौहान लाइफस्टाइल मार्च 20, 2025 23:15 pm IST Published On मार्च 20, 2025 23:13 pm IST Last Updated On मार्च 20, 2025 23:15 pm IST Read Time: 4 mins Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Read In App --> आइए जानते हैं इन आसान और असरदार उपायों के बारे में. Curly Hair Care Home Remedies: महिलाओं की खूबसूरती में बाल चार चांद लगा देते हैं. घने और लंबे बालों से महिलाएं कई तरह के हेयर स्टाइल बना सकती हैं. लेकिन अगर बाल (Best Hair Mask For Curly Hair) घुंघराले हों, तो उनकी देखभाल में थोड़ा ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. कर्ली बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि वे जल्दी उलझ जाते हैं और टूटने या झड़ने की समस्या अधिक होती है. ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां चाहती हैं कि उनके बाल सिल्की, स्मूद (Home Remedies For Curly Hair Nourishment) और शाइनी दिखे, ताकि लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करें. ऐसे में घरेलू हेयर मास्क बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. आज हम आपको कर्ली बालों को मुलायम और चमकदार (Best Organic Hair Mask for Healthy Hair) बनाने के कुछ बेहतरीन घरेलू हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं इन आसान और असरदार उपायों के बारे में. फूल गया है पेट और बनने लगी है गैस, तो तुरंत चबा लें रसोई का यह मसाला, Gas से मिल जाएगी राहत  (function(v,d,o,ai){ai=d.createElement("script");ai.defer=true;ai.async=true;ai.src=v.location.protocol+o;d.head.appendChild(ai);})(window, document, "//a.vdo.ai/core/v-ndtv-in/vdo.ai.js"); कर्ली बालों के लिए घरेलू हेयर मास्क (Hair Mask for Curly Hair) आजकल बाजार में हर तरह के बालों के लिए हेयर मास्क आसानी से उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. खासतौर पर घुंघराले बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, इसलिए केमिकल मिले हुए प्रोडक्ट्स की बजाय नैचुरल उपाय अपनाना बेहतर होता है. घर पर तैयार किए गए हेयर मास्क न सिर्फ बालों को मजबूत बनाते हैं, बल्कि उन्हें शाइनी और हेल्दी भी रखते हैं. 1. केला और शहद वाला हेयर मास्क: केला कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है, जो बालों को गहराई से पोषण देता है. वहीं, शहद में मौजूद नैचुरल गुण बालों को मॉइश्चराइज करके उन्हें मजबूत और मुलायम बनाते हैं. कैसे बनाएं: इसे बनाने के लिए दो पके हुए केले लें और उन्हें अच्छी तरह मैश करें. इसमें चार चम्मच शहद मिलाएं और दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें. शहद बालों को टूटने से बचाता है. केला बालों में नैचुरल चमक लाता है और उन्हें स्वस्थ बनाता है. इस हेयर मास्क को लगाने से घुंघराले बाल मुलायम, स्मूद और शाइनी बनेंगे. 2. ऑलिव ऑयल और अंडे का हेयर मास्क: अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है, जो बालों को मजबूती देता है. बालों में प्रोटीन की कमी होने पर वे कमजोर होकर झड़ने लगते हैं, खासकर घुंघराले बालों में ये समस्या ज्यादा देखी जाती है. इस समस्या से बचने के लिए ऑलिव ऑयल और अंडे से बना हेयर मास्क बेहद फायदेमंद हो सकता है. कैसे बनाएं: इसके लिए दो अंडे लें और उन्हें अच्छे से फेंट लें. इसमें चार से पांच चम्मच ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल) मिलाएं. दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें. तैयार मास्क को बालों में अच्छी तरह लगाएं. 30 से 40 मिनट तक छोड़ दें. फिर बालों को धो लें. ऑलिव ऑयल बालों को गहराई से पोषण देकर उन्हें मुलायम और चमकदार बनाता है. ये हेयर मास्क घुंघराले बालों को स्वस्थ, मजबूत और शाइनी बनाने में मदद करता है. 3. नारियल तेल और एलोवेरा जेल हेयर मास्क: एलोवेरा जेल बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है और हर तरह के बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है. वहीं, नारियल तेल बालों को पोषण देने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. खासकर घुंघराले बालों के लिए ये हेयर मास्क बेहद असरदार साबित हो सकता है. कैसे बनाएं इसके लिए आधा कटोरी ताजा एलोवेरा जेल (फ्रेश पल्प) लें. इसमें चार से पांच चम्मच नारियल तेल मिलाएं. दोनों को को अच्छी तरह मिक्स करें. फिर बालों की जड़ों में लगाएं. हल्के हाथों से कुछ देर तक स्कैल्प की मसाज करें. इसे करीब 30 मिनट तक लगा रहने दें. अब पानी से धो लें. एलोवेरा बालों को नमी देता है और उन्हें मजबूत बनाता है. नारियल तेल बालों की गहराई से देखभाल कर उन्हें चमकदार और स्वस्थ बनाता है. ये हेयर मास्क घुंघराले बालों को मुलायम, स्मूद और हेल्दी बनाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है. अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. पूरी स्टोरी पढ़ें Comments NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं फॉलो करे: Curly Hair Care Home Remedies , Best Hair Mask For Curly Hair , Aloe Vera Hair Mask , Curly Hair , Aloe Vera For Hair

Read more

Post a Comment

0 Comments