ये कैसे मां-बाप, अपने ही बच्चों को मार डाला, बिहार और दिल्ली की ये घटनाएं दिल दहला रहीं
Bihar Delhi Suicide Cases: अमीरी-गरीबी का सुख से लेना-देना नहीं है. ये बात आप सड़क चलते समझ सकते हैं. सड़क पर अमीर काफी खुश भी दिख सकते हैं और तनाव में भी. गरीब भी खुश दिख सकते हैं और तनाव में भी. जरूरी है कि तनाव को एक सीमा में रखने की. वरना वो सब बर्बाद कर देगा.
0 Comments