Tension in Nagpur: नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन हिंसक हो गए. शिवाजी चौक पर पथराव में गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया और कई पुलिसकर्मी घायल हुए.
Nagpur Violence: महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर चल रहे विवाद के बीच नागपुर में हिंसा भड़क गई है. नागपुर के महाल इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. फिलहाल, पुलिस ने जानकारी दी है कि स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन अब तक कई गाड़ियों को जलाया जा चुका है और पुलिस की टीम पर पथराव किया गया है, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
बता दें, सोमवार (17 मार्च) की सुबह विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसी जगह पर औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए प्रदर्शन किया था. यहां पर औरंगजेब की प्रतीकात्मक मूर्ति भी जला दी गई. फिर, शाम को शिवाजी चौक के पास चिटनीस पार्क एरिया में पथराव हुआ. बताया जा रहा है कि इस वारदात में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.
प्यारे खान ने की शांति बनाने की अपील
वहीं, महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "महाल क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद शहर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होना दुर्भाग्यपूर्ण है." इसी बीच उन्होंने नागपुरवासियों से शांति बनाए रखने और प्रशासन को स्थिति नियंत्रित करने में सहयोग देने की अपील की है.
प्यारे खान ने कहा, "नागपुर हमेशा से शांति और सौहार्द का प्रतीक रहा है, जहां से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश पूरी दुनिया में जाता है. यह शहर जाति, पंथ या धर्म के आधार पर होने वाले विवादों से दूर रहा है. आज जो भी घटना घटी है, उस पर प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा."
नागरिकों से अपील करते हुए प्यारे खान ने कहा, “आपकी तरक्की से देश, समाज और आपका स्वयं का विकास होता है, लेकिन ऐसी घटनाएं न केवल समाज का माहौल बिगाड़ती हैं, बल्कि आपका भविष्य भी अंधकार में डाल सकती हैं. पुलिस इस तरह की घटनाओं में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. मेरी सभी से विनती है कि ऐसे समय में सभी लोग शांति बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें.”
उन्होंने आगे कहा, “घटना के तुरंत बाद ही हमने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. यह घटना निंदनीय और शर्मनाक है.” उन्होंने नागपुर के नागरिकों से सौहार्द बनाए रखने और शहर की शांति व एकता को मजबूत करने के लिए स्वयं भी प्रयास करने की अपील की.
0 Comments