बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने दी इफ्तार पार्टी, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई नेता शामिल

news image

BJP Minority Morcha Iftar Party: इफ्तार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Delhi BJP Minority Morcha Iftar Party: एक मार्च से शुरू हुई मुस्लिम समाज का पाक रमजान का महीना 31 मार्च को खत्म होगा. इस एक महीने में रोजाना अलग अलग राजनीतिक पार्टियों, मुस्लिम समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, क्षेत्र में रहने वाले मंत्री और नेताओं द्वारा इफ्तार कार्यक्रम (पार्टी) रखा जाता है. रविवार को राजधानी दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में दिल्ली बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री आशीष सूद, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद, अंतरराष्ट्रीय खो खो खिलाड़ी नसरीन शेख, दिल्ली बीजेपी के महामंत्री विष्णु मित्तल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज, डॉ. हर्षवर्धन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ रशीद, दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी कारी मोहम्मद हारून, दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी इरफान सलमानी, नासिर रजा, इमतियाज अहमद, जुल्फिकार, आस मोहम्मद मालिक, इकरार कुरैशी, मुस्तफा सिद्दीकी सहित समेत कई अन्य नेता और गणमान्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे. 

दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस अब्बासी ने कहा कि रमज़ान का पाक महीना इबादत का महीना होता है जिसमें मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं और आपसी भाईचारा व देश की खुशहाली के लिए दुआ करते हैं. उन्होंने कहा कि आज इसी भावना के लेकर हमने आज इस रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया है ताकि हम सभी मिलकर अब विकसित दिल्ली किए दुआ करें और प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करने में अपना योगदान दे सकें. 

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली में हुए बेनकाब, अब पंजाब में दोहरा रहे वही कहानी', वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

Read more

Post a Comment

0 Comments