'सब राहुल गांधी की मर्जी से हुआ', कर्नाटक में कांट्रैक्ट में मुस्लिम आरक्षण पर भड़की बीजेपी

news image

Karnataka Muslim Contractors Quota: कर्नाटक सरकार की ओर से मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर में आरक्षण देने का मुद्दा गरमा गया है. बीजेपी ने कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया है.

Karnataka Muslim Contractors Quota: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर में 4 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस कम्युनल पॉलिटिक्स और ओछी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार ने अपने बजट में मुसलमानों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण की बात की है, इससे कांग्रेस का चरित्र क्या है वह दिखता है." 

कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण में पूरी तरह डूबी- BJP

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम तुष्टिकरण में पूरी तरह डूब चुकी है. उन्होंने कहा, "कर्नाटक में बजट में चार फीसदी रिजर्वेशन मुस्लिम को गवर्नमेंट कांट्रैक्ट में दिया जाएगा. अब सरकारी ठेकों में रिजर्वेशन हो रहा है. अभी तक नौकरी में बात आती थी अब ठेके में रिजर्वेशन. कल देश के तमाम हिस्सों में सद्भाव के साथ होली मनायी गई. ठीक वैसे समय वोट बैंक और कम्युनल पॉलिटिक्स को एक अयाम दिया जा रहा है. यह छोटी बात लगती है, लेकिन आगे इसके इम्प्लिकेशन बहुत बड़े होते हैं." 

'राहुल गांधी की मर्जी से हुआ कांट्रैक्ट में रिजर्वेशन'

बीजेपी सांसद ने कहा, "ये जो कांट्रैक्ट में रिजर्वेशन का मामला है वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मर्जी से हुआ है. ये वोट बैंक में कम्पेटिटिव पॉलिटिक्स चल रहा है. सुना है राहुल गांधी वियतनाम गए हैं. वो नये साल पर भी वहीं गये थे और अभी होली पर भी वहीं हैं. राहुल गांधी ने 22 दिन वियतनाम को दिया, इतना समय तो उन्होंने अपने लोकसभा इलाके में नहीं दिया. उन्हों वियतनाम से इतना प्यार क्यों हो गया है, ये उन्हें बताना चाहिए."

'जिन्ना चला गया, लेकिन पॉलिटिक्स यहीं छोड़ गया'

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि छोटी बात इसी तरह से बड़ी होती है, कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण में नए पैमाने गढ़ रही है. उन्होंने पूछा, ये तुष्टिकरण पॉलिसी आखिर कहां तक जाएगी, इसका कोई स्टॉपेज है? क्या सिनेमा हॉल और बाकी जगहों पर मुस्लिम अलग लाइन लगेंगे क्या?" उन्होंने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुसलमानों का पहला अधिकार शुरू किया था, लेकिन राहुल गांधी उनसे भी आगे निकल गए. जिन्ना चला गया, लेकिन उसकी पॉलिटिक्स करने वाले यहीं रह गए."

बीजेपी नेता ने कहा, "सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि मुस्लिम लीग सेक्युलकर पार्टी है, ये जो सोच है वो खतरनाक है. " उन्होंने कहा कि काशी में बुर्का पहनकर महिलाएं होली मना रही हैं, ये बदलाव हो रहा है और यही बदलाव है.

ये भी पढ़ें : Bihar Election 2025: बिहार चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी, एनडीए के 200 से ज्यादा सीट जीतने का दावा; टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड?

Read more

Post a Comment

0 Comments