'मंदिर तोड़ने के लिए पुलिस और बुलडोजर किसने भेजे?' आतिशी ने बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल

news image

Atishi News: दिल्ली के मयूर विहार फेस-2 में मंदिर तोड़ने के लिए बुलडोजर और पुलिस भेजने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. आप नेता आतिशी ने पूछा कि बीजेपी बताए कि बुलडोजर किसने भेजे.

Mayur Vihar Temple Demolition: दिल्ली के मयूर विहार फेस-2 स्थित मंदिर को तोड़ने के लिए बुलडोजर और पुलिस को भेजने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. आप की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों के सामने मंदिर तोड़ने की बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश हो गया है. बीजेपी पहले मंदिर तोड़ने का आदेश देती है, फिर पुलिस और बुलडोजर भेजती है, लेकिन जब लोग विरोध करते हैं, तब कहती है कि हमने नहीं भेजा. तो फिर बीजेपी बताए कि उसकी डबल इंजन की सरकार में मंदिर तोड़ने के लिए पुलिस और बुलडोजर किसने भेजा?

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि पहले भारतीय जनता पार्टी मंदिर तोड़ने का ऑर्डर देती है. फिर बीजेपी अपनी पुलिस भेजती है, फिर अपने डीडीए के बुलडोजर भेजती है. देर रात जब वहां के लोग सड़कों पर उतर जाते हैं, तो बीजेपी कहती है कि बुलडोजर हमने नहीं भेजा, हम तो रोक रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि पुलिस किसकी थी? पुलिस बीजेपी की थी. वहां पर सीआरपीएफ बीजेपी की थी. वहां पर बुलडोजर बीजेपी के थे. यह बिल्कुल साफ है कि यह मंदिर तोड़ने की साजिश सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की है और जब उनकी यह साजिश दिल्ली के लोगों के सामने आ गई है, तो वह नौटंकी कर रहे हैं. झूठ बोल रहे हैं.

आतिशी ने कहा कि बीजेपी से पूछा कि वह बताएं कि पुलिस और सीआरपीएफ को किसने भेजी? बीजेपी बताए कि बुलडोजर किसने भेजे. अब तो दिल्ली में उनकी डबल इंजन की सरकार है. डीडीए भी उनका, पुलिस भी उनकी, पीडब्ल्यूडी भी उनका सब उनका है तो किसने मंदिर तोड़ने के लिए बुलडोजर और पुलिस भेज दी. यह भारतीय जनता पार्टी की साजिश है और अब उनकी पोल दिल्ली वालों के सामने खुल गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मयूर विहार फेज-2 में मंदिरों को तोड़ने पहुंची थी DDA, फिर CM रेखा गुप्ता ने उठाया ये कदम

 

Read more

Post a Comment

0 Comments