महिला को मारे थप्पड़, लोगों पर फेंके सामान... जालंधर के स्वयंभू धर्मगुरू का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने
स्वयंभू ईसाई धर्मगुरू बजिंदर सिंह एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लोगों को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि अगर उन्हें कोई नई शिकायत मिलती है तो वे जांच का दायरा बढ़ाएंगे.
चंडीगढ़:पंजाब पुलिस ने कुछ वक्त पहले स्वयंभू ईसाई धर्मगुरू बजिंदर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था. इसके कुछ सप्ताह बाद अब उनके ऑफिस में एक पुरुष और एक महिला पर हमला करने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह काफी गुस्से में हैं और यह देखकर के वहां पर बैठे लोग सहम जाते हैं. जालंधर में रहने वाला बजिंदर सिंह 'द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विज्डम' का प्रमुख हैं और खुद को "पैगंबर बजिंदर" कहता है.
पिछले महीने का उसके ऑफिस का एक सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है, जिसमें सिंह लोगों पर चीजें फेंकता और उन्हें थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि बजिंदर सिंह ने जिन्हें पीटा वह उनके ही कर्मचारी हैं.
0 Comments