जहान के एक्टर बनने में था दादा शशि कपूर का हाथ? बताया बचपन में उनके स्टारडम का नहीं था अंदाजा
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में एक्टर जहान कपूर ने शिरकत की. कपूर खानदान के सदस्यों में से एक जहान को नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज 'ब्लैक वारंट' में देखा गया था. जहान कपूर ने बताया कि जेलर सुनील गुप्ता के किरदार के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की थी. साथ ही उनके परिवार का उनके एक्टर बनने में कितना हाथ था.
0 Comments