संभल के नेजा मेले को लेकर अखिलेश के विधायक आगबबूला, योगी सरकार पर भी बोला बड़ा हमला 

news image

Sambhal News: एएसपी श्रीशचन्द्र ने बताया की यह एक गलत परंपरा थी, गलत परंपराओं को जारी रखना ठीक नहीं है. अब्दुल सालार मसूद गाजी, महमूद गजनवी का सगा भांजा था और लूटपाट के इरादे से भारत आया थ.

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में महमूद गजनवी के भांजे अब्दुल सालार गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले पर विवाद बढ़ता जा रहा है. आज मंगलवार (18 मार्च) को पुलिस ने मेले की शुरुआत से पहले जहां झंडा ढाल लगाया जाता था, उस गड्ढे को सीमेंट से बंद करवा दिया. इसके साथ ही जहां मेला लगता है, वहां भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है. 

वहीं मेला स्थल की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. संभल के एएसपी उत्तरी श्रीश्चंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने पीएसी आरएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च भी किया. एएसपी श्रीशचन्द्र ने बताया की यह एक गलत परंपरा थी, गलत परंपराओं को जारी रखना ठीक नहीं है. अब्दुल सालार मसूद गाजी, महमूद गजनवी का सगा भांजा था और लूटपाट के इरादे से भारत आया था, उसकी याद में झंडा गाड़ना उचित नहीं है. 

उन्होंने बताया कि इस तरह के अवैध कार्यों को रोकने के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है. शांति व्यवस्था बनी हुई है. कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. सुरक्षा और ऐतिहासिक घटनाओं के मद्देनजर लोगों को इस नेजा मेले की अवैध प्रकृति के बारे में जागरूक किया गया है.

श्रीश्चंद्र ने बताया कि यह एक गलत परंपरा थी, गलत परंपराओं को जारी रखना उचित नहीं है, इसी कारण नेजा मेले की अनुमति नहीं दी गई. इस आयोजन के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं. पूरे इलाके में शांति बनी हुई है. सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मीडिया सेल लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

यह परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है- सपा विधायक

अब इस मामले पर पूर्व मंत्री और सपा विधायक नवाब  इकबाल महमूद का कहना है कि सरकार योगी जी की है, अगर वहां से आदेश आ जाए कि मेला नहीं लगेगा तो अधिकारी उसका पालन करेंगे. लेकिन यह परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है. इसे कोई खत्म नहीं कर सकता. प्रशासन को इसका ऐतिहासिक महत्व समझना चाहिए. हिंदुस्तान की आजादी से पहले भी यह मेला लगता था, पिछले साल सिर्फ रमजान की वजह से इसे स्थगित किया गया था, लेकिन अब इसे बंद करने का कोई औचित्य नहीं है. 

 केवल संभल तक सीमित नहीं नेजा मेला

सपा विधायक ने कहा नेजा मेला केवल संभल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका ऐतिहासिक संबंध नौचंदी मेरठ से है. संभल के मोहल्ला चमन सराय में रहने वाले मुजाहिद हुसैन ने बताया कि यह मजार सैयद सालार गाजी की है. यहां नेजा मेला लगता है. सभी धर्मों के लोग इस मेले में आते हैं. उन्होंने कहा कि जब प्रशासन मेला लगने नहीं दे रहा तो उनके आगे कोई बोल भी नहीं सकता. नेजा मेला विवाद को देखते हुए संभल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 

लखनऊ के इस हॉन्टेड प्लेस को योगी सरकार देगी नया रूप, यहां बनेगा कैफे, होगा लाइट शो

Read more

Post a Comment

0 Comments