एक्टर नहीं, पिता की तरह राइटर- डायरेक्टर बनना चाहते थे सलमान, इस फिल्म की लिखी थी कहानी, बॉक्स ऑफिस पर खूब छापे थे पैसे
बागी: ए रिबेल फॉर लव एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें सलमान खान के अपोजिट नगमा को देखा गया था. फिल्म में शक्ति कपूर और किरण कुमार ने अहम रोल किए थे. इस फिल्म की डीवीडी पर चेतावनी दी गई थी कि यह फिल्म 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग ही देखें.
0 Comments