पुतिन का सीक्रेट प्लान, जेलेंस्की ने कर दिया लीक, बोले- पूरी ताकत से मुकाबला करेंगे

news image

Ukraine News: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस सुमी क्षेत्र पर हमले की योजना बना रहा है.

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया कि यूक्रेनी सैनिक अब भी रूस के कुर्स्क क्षेत्र में रूसी और उत्तर कोरियाई सेनाओं का सामना कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि रूस सुमी क्षेत्र पर हमले की योजना बना रहा है.

सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में जेलेंस्की ने कहा कि कीव के सैनिक कुर्स्क में घिरे नहीं हैं, लेकिन मॉस्को एक अलग हमले के लिए पास में अपनी सेना इकट्ठा कर रहा है. उन्होंने कहा, 'रूस की सुमी क्षेत्र पर हमला करने की मंशा है. हमें इसकी जानकारी है और हम इसका पूरी ताकत से मुकाबला करेंगे.'

यूक्रेन ने किया था कुर्स्क क्षेत्र पर कब्जा

हजारों यूक्रेनी सैनिकों ने 2024, अगस्त में रूस के कुर्स्क क्षेत्र के लगभग 1,300 वर्ग किलोमीटर (500 वर्ग मील) क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था. इस दौरान यूक्रेन ने कहा था कि यह कदम भविष्य की वार्ताओं में मोलभाव करने और रूस को पूर्वी यूक्रेन से पीछे हटने के लिए मजबूर करने का प्रयास था.

हालांकि हाल के दिनों में रूसी सेना को इस इलाके में महत्वपूर्ण सफलता मिली है. रूसी सेना के अनुसार, हालिया तेज बढ़त के कारण अब यूक्रेन के पास कुर्स्क में 200 वर्ग किलोमीटर (77 वर्ग मील) से भी कम क्षेत्र शेष है. मॉस्को ने यह भी दावा किया है कि उसने इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण शहर सुदजा पर कब्जा कर लिया है.

जेलेंस्की ने अपने बयान में कही ये बात

जेलेंस्की ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि सभी हमारे साझेदार यह समझें कि पुतिन क्या योजना बना रहे हैं, वे किसके लिए तैयारी कर रहे हैं और वे किस बात को नजरअंदाज करेंगे.'

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि वह यूक्रेन के साथ 30 दिन के युद्धविराम के ट्रंप के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं. हालांकि उन्होंने कुछ मुद्दों पर स्पष्टीकरण की मांग की और कुछ शर्तें भी रखीं. शनिवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने लगभग 25 यूरोपीय नेताओं और अन्य सहयोगियों की बैठक में कहा कि युद्धविराम को स्वीकार करने के लिए पुतिन पर दबाव बढ़ाने की जरूरत होगी.

'रूस युद्ध को लंबा खींच रहा है'

जेलेंस्की ने कहा, 'रूसी सेना की तैयारियां यह दर्शाती हैं कि मॉस्को कूटनीति को नजरअंदाज करना जारी रखना चाहता है. यह स्पष्ट है कि रूस युद्ध को लंबा खींच रहा है.' अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पूर्वी यूक्रेनी शहर पोक्रोवस्क के पास युद्ध की स्थिति अब स्थिर हो गई है और यूक्रेन ने जंग में अपनी नई घरेलू रूप से निर्मित लंबी दूरी की मिसाइल का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया है.

कीव अपने घरेलू रक्षा उद्योग का विस्तार करने की योजना बना रहा है ताकि पश्चिमी सहयोगियों पर निर्भरता कम की जा सके, जिन्होंने उसे महत्वपूर्ण तोपखाने, वायु रक्षा और लंबी दूरी की हमले की क्षमताएं प्रदान की हैं. ज़ेलेंस्की के अनुसार, यूक्रेन की नई 'लॉन्ग नेप्च्यून' मिसाइल की मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर (621 मील) है.

Read more

Post a Comment

0 Comments