UP News: उन्नाव में संदिग्ध परिस्थितियों में समुदाय विशेष के एक अधेड़ की मौत हो गई. बताया गया मृतक ऑटो से घर जा रहा था तभी 4-5 लोगों ने जबरदस्ती रंग लगाने का प्रयास किया जिससे गिरकर मौत हो गई.
Unnao News: उन्नाव में संदिग्ध परिस्थितियों में विशेष समुदाय के एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना को लकेर बताया जा रहा है कि मृतक शरीफ ऑटो से अपने घर की तरफ आ रहा था, तभी 4 से 5 लोगों ने ऑटो को रोककर शरीफ को रंग लगाने प्रयास किया गया . रंग से बचने के लिए शरीफ भागा तो गिरने से उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक पर जबरदस्ती रंग डाला गया और मारपीट की गई.
घटना के बाद धर्मगुरु भी मौके पर पहुंचे. साथ ही घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह और सीओ सिटी सोनम सिंह भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है. साथ ही इलाके पुलिस बल तैनात है. शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने सभी से शांति और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.
दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र में होली के मौके पर रंग खेलने के दौरान रास्ते से गुजरते समय शरीफ (55) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शरीफ ऑटो से घर जा रहा था, तभी मोहल्ला कासिफ अली सराय चुंगी के पास होली खेल रहे किसान सविता, मुन्नू, अमरपाल समेत अन्य लोगों ने रंग लगाने के लिए ऑटो को रोककर शरीफ को रंग लगाने का प्रयास किया. इस दौरान शरीफ रंग से बचने के लिए भागा तभी अचानक से गिरने से उसकी मौत हो गई. वहीं जब लोगों को मौत की सूचना मिली तो परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की खबर लगते ही समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए.
पुलिस ने दिलाया कार्रवाई का भरोषा
इसके साथ ही एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. वहीं मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना निसार अहमद मिस्बाही भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों और मुस्लिम धर्मगुरु ने परिजनों से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं घर के बाहर मौजूद लोग हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे . जिस पर मुस्लिम धर्मगुरु निसार अहमद मिस्बाही ने लोगों को प्रशासन का साथ देने और मामले की जांच पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
सीओ सिटी सोनम सिंह ने भी जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. मृतक के परिजन पहले पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे लेकिन पुलिस और प्रशासन के काफी मान मनौवल के बाद वह तैयार हुए. उन्नाव शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने मौके पर पहुंच कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों के अनुसार शनिवार की सुबह वह घर से बाहर निकले जब घर वापस आ रहे थे तभी कुछ स्थानीय युवकों ने जबरन उन पर रंग डालने का प्रयास किया. इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और शरीफ अचानक गिर पड़े. परिजनों का आरोप है कि युवकों ने शरीफ के साथ जबरन रंग खेलने की कोशिश की और उनके साथ मारपीट भी की, जिससे उनकी जान चली गई.
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की. एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि मृतक ऑटो से आ रहे थे, उस दौरान उनकी मृत्यु हो गई. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने कहा कि अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: भगवान शिव के भेष में ताजमहल पहुंचा एक युवक, फिर CISF ने ऐसे कराया ताज दीदार
0 Comments