Harilal Sweets: पटना के मशहूर हरिलाल स्वीट्स के मालिक संदीप को पुलिस ने गुरुवार (20 मार्च, 2025) की देर रात गिरफ्तार कर लिया. टैक्स चोरी के मामले में हरिलाल के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की. इसी दौरान बुद्धा कॉलोनी स्थित हरि विला से महंगी विदेशी शराब की कई बोतलें मिलीं. शराब मिलने के बाद बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस को सूचना दी गई.
संदीप महेश मनकानी हरिलाल के डायरेक्टर और को फाउंडर हैं. संदीप महेश मनकानी के आवास से ये शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
(यह खबर अपडेट की जा रही है)
0 Comments