Ukraine Russia War: जेलेंस्की यह जानना चाहते थे कि एक दिन पहले ट्रंप-पुतिन के बीच सीजफायर को लेकर क्या बातचीत हुई, ताकि वे आगे की प्लान बना सकें. सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के अधिकारी मिलेंगे.
Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सीजफायर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की. उन्होंने रूस पर युद्ध विराम प्रस्ताव को नहीं मानने का आरोप लगाया था. जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि ट्रंप और पुतिन की बातचीत के कुछ ही घंटों बाद यूक्रेन पर हमले हुए हैं, जिसमें बुनियादी ढाचों सहित अस्पताल को निशाना बनाया गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट कर बताया कि जेलेंस्की से उनकी बात एक दिन पहले उनकी पुतिन पर हुई चर्चा पर आधारित थी, ताकिर रूस-यूक्रेन दोनों को उनकी जरूरतों के अनुसार एक साथ लाया जा सके. दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक फोन पर बात की. ट्रंप ने कहा कि हम पूरी तरह से सही रास्ते पर हैं.
सीजफायर को लेकर पुतिन की शर्त
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार (18 मार्च 2025) को फोन पर लंबी बात हुई. इसमें पुतिन ने ट्रंप के उस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है, जिसमें रूस और यूक्रेन को 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला बंद करने के लिए कहा गया था. हालांकि पुतिन ने इसके लिए शर्तें भी रखी थी. पुतिन ने शर्त रखी कि यूक्रेन युद्ध विराम का उपयोग सैनिकों को जुटाने या प्रशिक्षित करने या सैन्य सहायता प्राप्त करने के लिए नहीं करेगा.
आगे की प्लानिंग की तैयारी में जेलेंस्की
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने सोशल मीडिया पर घोषणा है कि आने वाले दिनों में अमेरिका और रूस के अधिकारी सऊदी अरब के रियाद में मिलेंगी ओर सीजफायर को लागू करने पर चर्चा करेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यूक्रेन के अधिकारी उस वार्ता में शामिल होंगे की नहीं. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की यह जानना चाहते थे कि एक दिन पहले ट्रंप-पुतिन के बीच सीजफायर को लेकर क्या बातचीत हुई, ताकि वे आगे की प्लान बना सकें.
दोनों नेता खत्म करना चाहते हैं युद्ध
ट्रंप से बात करते हुए पुतिन यह भी साफ किया था अगर यूक्रेन के सहयोगी उसे खुफिया सहायता देना बंद नहीं करेंगे तो यह युद्ध जारी रहेगा. व्हाइट हाउस के मुताबिक ट्रंप-पुतिन ने यह माना है कि युद्ध खत्म होना चाहिए और एक स्थाई शांति को लेकर काम किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 28 हजार KM/PH की स्पीड, 1600 डिग्री पारा... आग के गोले में बैठ कैसे धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, जानें पूरी कहानी
0 Comments