Boxer Saweety Boora And Kabaddi Player Deepak Hooda Family Dispute Full Story Hisar Rohtak 8016657#publisher=newsstand

news image

Sweety Boora vs Deepak Hooda: इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में स्वीटी बूरा ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाया है.

Sweety Boora Deepak Hooda Dispute: मेरे पति को मर्द पसंद हैं... इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने बुधवार को यह सनसनीखेज आरोप अपने पति और कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा पर लगाया है. हरियाणा के इन दो स्टार खिलाड़ियों की गृहस्थी में मचा क्लेश बीते कई दिनों से सुर्खियों में है. मामला अब पुलिस थाने पर पहुंच चुका है. सोशल मीडिया पर स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के बीच चल रहे इस विवाद से जुड़ी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन दोनों के बीच चल रहे विवाद की पूरी कहानी क्या है, आइए जानते हैं.

दीपक हुड्डा ने पत्नी और उनके परिजनों पर लगाया मारपीट का आरोप

हरियाणा के कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा के बीच का विवाद बीते दिनों तब तेज हुआ जब पूर्व कबड्डी कैप्टन दीपक हुड्डा ने थाने में शिकायत कर स्वीटी बूरा और उनके मामा और पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है.

Post a Comment

0 Comments