Terrifying Video: हाल ही में थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे एक ब्रिटिश टूरिस्ट ने अपनी जिंदगी के सबसे डरावने पल के बारे में बताते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
British Tourist Monkey Attack: थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे ब्रिटिश टूरिस्ट केन स्मिथ के साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसे वे अपनी जिंदगी का सबसे डरावना पल बता रहे हैं. वे होटल के पूल में तैर रहे थे, तभी अचानक बंदरों का एक झुंड आ गया और उन्हें घेर लिया. यह खौफनाक मंजर उन्होंने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
बंदरों के झुंड ने बोला धावा (monkey attack swimming pool)
केन स्मिथ ने इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर यह वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे पूल में मस्ती करते दिख रहे हैं, लेकिन कुछ ही सेकंड में पूरा माहौल ही बदल जाता है. पहले एक बंदर पूल के किनारे पर दिखाई देता है, फिर अगले ही पल कुछ और बंदर आते हैं और धीरे-धीरे उनकी ओर बढ़ने लगते हैं. इस बीच देखते ही देखते कुछ ही पलों में बंदरों का झुंड उन पर हमला करने लगता है, जिससे डरकर केन तुरंत पूल से बाहर भागते नजर आते हैं. VIDEO को शेयर करते हुए कैप्शन में स्मिथ ने लिखा है कि, ईमानदारी से कहूं तो यह मेरी जिंदगी का सबसे डरावना पल था. गाली देने के लिए माफी चाहता हूं, लेकिन मुझे लगा था कि मेरी जिंदगी खत्म होने वाली है. पहले एक बंदर आया और फिर अचानक पूरा झुंड आ गया.
0 Comments