BSP Chief Mayawati Got Angry Over On Ram Ji Lal Suman Residence And Dig At Akhilesh Foul Smell Statement

news image

UP News: बसपा चीफ मायावती ने अखिलेश के बयान पर कहा सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं, जिसके तहत अब इनको किसी समुदाय में दुर्गंध व किसी में  सुगन्ध आ रही है.

Lucknow News: आगरा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हुए हमले को लेकर यूपी की राजनीति में हलचल तेज है. इस मामले को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बसपा चीफ मायावती ने इस हमले को लेकर समाजवादी पार्टी को ही घेरा है. इसके साथ ही मायावती ने सपा चीफ अखिलेश यादव के दुर्गंध वाले बयान पर भी तंज कसा है.

बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर लिखा-"सपा अपने राजनैतिक लाभ के लिए अपने दलित नेताओं को आगे करके जो घिनौनी राजनीति कर रही है अर्थात् उनको नुकसान पहुँचाने में लगी है, यह उचित नहीं. दलितों को इनके सभी हथकण्डों से सावधान रहना चाहिये. आगरा की हुई घटना अति चिन्ताजनक. सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं, जिसके तहत अब इनको किसी समुदाय में दुर्गंध व किसी में सुगन्ध आ रही है. इससे समाज में अमन-चैन व सौहार्द बिगड़ेगा, जो ठीक नहीं."

(ये खबर अपडेट हो रही है)

यूपी में ईद की नमाज पर पुलिस की जमीन से आसमान तक पैनी नजर, कहीं रचा चक्रव्यूह तो कहीं सख्त पहरा

Read more

Post a Comment

0 Comments