Bulldozer Will Used On House Of Faheem Khan Main Accused Of Nagpur Violence Today 7995896#publisher=newsstand

news image

नगर निगम ने उसे खुद से अवैध निर्माण को हटाने के लिए 24 घंटों का वक्त दिया था जो पूरा हो गया है लेकिन अभी तक उसने निर्माण को नहीं हटाया था. इसके बाद अब घर तोड़ दिया गया है.

नागपुर:

औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर नागपुर में हुए प्रदर्शनों ने अचानक ही हिंसा का रूप ले लिया. इसी बीच अब हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान पर देवेंद्र फडणवीस का डंडा चल गया है. दरअसल, सोमवार को फहीम खान के घर पर आज बुलडोजर चला दिया गया है. फहीम खान पर आरोप है कि वह नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड है. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है. 

जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने उसे खुद से अवैध निर्माण को हटाने के लिए 24 घंटों का वक्त दिया था जो पूरा हो गया है लेकिन उसने निर्माण को नहीं हटाया था. इसके बाद अब घर पर बुलडोजर चला दिया गया है. यह कार्रवाई तब हो रही है जब 17 मार्च को हुए दंगों के बाद शहर में लगे कर्फ्यू को हटा दिया गया है. 

Post a Comment

0 Comments