Judge Yashwant Verma Case: जस्टिस यशवंत वर्मा के कथित कैश कांड में नया मोड़ आ गया है. दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में जले हुए नोटों की तस्वीर है.
Judge Yashwant Verma Case: दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले से कैश मिलने के आरोपों की जांच के लिए भारत के चीफ जस्टिस (CJI) संजीव खन्ना ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस बीच जस्टिस वर्मा के घर के बाहर अभी भी जले हुए नोटों के मिलने का सिलसिला जारी है. एबीपी न्यूज को जस्टिस वर्मा के घर के कॉर्नर में 500 का जला हुआ नोट मिला है.
जस्टिस वर्मा के घर के बाहर अभी भी मिल रहे जले नोट
एनडीएमसी की टीम आज यानी रविवार (23 मार्च 2025) को जस्टिस वर्मा के घर के बाहर सफाई करने पहुंची थी, तब भी उन्होंन जले हुए नोट बरामद किए थे. सफाई कर्मचारी सुरेंदर ने बताया कि वे यहां कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के साथ काम करते हैं और उन्हें बीते 4-5 दिनों से यहां 500 रुपये के जले हुए नोट मिले थे. उन्होंने कहा, "हमें आज भी जले हुए 500 के नोट मिले हैं."
एक अन्य कर्मचारी इंद्रजीत ने कहा, "हम इसी सर्किल में काम करते हैं. हम सड़कों से कूड़ा इकट्ठा करते हैं. हम 4-5 दिन पहले यहां सफाई कर रहे थे और कूड़ा इकट्ठा कर रहे थे, तभी हमें 500 रुपये के जले हुए नोटों के कुछ छोटे-छोटे टुकड़े मिले. हमें उसी दिन ये मिले थे. अब हमें 1-2 टुकड़े मिले हैं. हमें नहीं पता कि आग कहां लगी. हम सिर्फ कूड़ा इकट्ठा करते हैं."
जस्टिस वर्मा का ट्रांसफर इलाहाबाद हाई कोर्ट करने का फैसला
दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवासीय बंगले में आग लगने से एक बड़ा खुलासा हुआ था. कथित तौर पर उनके घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी. इस घटना ने न्यायिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया था. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने इस मामले में एक्शन लेते हुए फौरन सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक बुलाई जिसमें जस्टिस वर्मा का ट्रांसफर इलाहाबाद हाई कोर्ट करने का फैसला लिया गया.
0 Comments