CBI files closure report in Sushant Singh Rajput case, know what was the reason for death

news image

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत को साल 2020 के जून में अपने मुंबई स्थित आवास में मृत पाया गया था. इस मामले में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है.

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत में क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है. सीबीआई की ओर से शनिवार (22 मार्च,2025) को सुशांत सिंह राजपूत केस में दाखिल की गई फाइनल रिपोर्ट में मौत की असली वजह सुसाइड ही बताई गई है.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे. पहली नजर में मामला सुसाइड का लगा था, लेकिन बाद में मामले की जांच को CBI को सौंपी गई थी.

CBI की रिपोर्ट में क्या कहा गया?
1.सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था, किसी ने मजबूर नहीं किया.
2.रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट मिली.
3.कोई क्रिमिनल एंगल या 'फाउल प्ले' (षड्यंत्र) नहीं पाया गया.
4.एम्स फॉरेंसिक टीम ने भी हत्या की संभावना को खारिज किया.
5.सोशल मीडिया चैट्स को अमेरिका भेजकर जांच की गई, छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला.

परिवार के आरोप और कानूनी विवाद
बता दें कि सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी, चोरी और अवैध रूप से बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इससे बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर विवाद हुआ. बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने इस केस की CBI जांच को मंजूरी दी थी. जिसके बाद 19 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने CBI को इस मामले की पूरी जांच करने का अधिकार दिया था.

एम्स की फोरेंसिक रिपोर्ट का निष्कर्ष
एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जहर देने और गला घोंटने की आशंकाओं को खारिज किया, सीबीआई ने इसी रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच को पूरा किया.
अब अदालत तय करेगी कि सीबीआई की रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या आगे की जांच हो.

क्या सुशांत के परिवार के पास कोई कानूनी विकल्प है?
दरअसल, CBI की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद, सुशांत के परिवार के पास एकमात्र विकल्प है कि वे मुंबई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दाखिल कर सकते हैं. अगर परिवार को CBI की रिपोर्ट पर संदेह है, तो वे अदालत में भी अपील कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नहीं सुधर रहा ड्रैगन! चीन की नजर अभी भी भारत की जमीन पर, सरकार ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Read more

Post a Comment

0 Comments