मेरठ हत्याकांड: मर्डर से पहले बाइक से घर आया था सौरभ, CCTV में साथ दिखा था एक और शख्स
Saurabh Rajput Murder Case : वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सौरभ की हत्या से पहले वह अपने घर की गली में बाइक पर अपने दोस्त के साथ खाना लेकर आ रहा था. मेरठ पुलिस ने कोर्ट में एक एप्लिकेशन दायर की है, जिसमें सोमवार को साहिल और मुस्कान की कस्टडी लेने की अनुमति मांगी गई है.
मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मर्डर से पहले सौरभ का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह अपने दोस्त के साथ बाइक से खाना लेने जा रहा था. यह वीडियो तीन मार्च की रात 11.49 बजे का है. सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सौरभ की हत्या से पहले वह अपने घर की गली में बाइक पर अपने दोस्त के साथ खाना लेकर आ रहा था. मेरठ पुलिस ने कोर्ट में एक एप्लिकेशन दायर की है, जिसमें सोमवार को साहिल और मुस्कान की कस्टडी लेने की अनुमति मांगी गई है. इसका उद्देश्य क्राइम सीन को रिक्रिएट करना है, जिससे घटना के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा सके.
0 Comments