Chaitra Navratri 2025 Time Of Kalash Sthapna 8004975#publisher=newsstand

news image

Chaitra Navratri 2025 : होली के दिन यानी 14 मार्च से खरमास शुरू हो चुका है और यह 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है.

Chaitra Navratri-2025: . नवरात्र के नौ दिन बहुत खास होते हैं और मान्यता है कि इस समय श्रद्धा और भक्ति से मां की अराधना करने वालों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. वर्ष 2025 में चैत्र नवरात्र 30 मार्च रविवार (Kab Se Hai Chaitra Navratri-2025) से शुरू होकर 6 अप्रैल तक है. हालांकि इस बार चैत्र नवरात्र पर खरमास का साया रहने वाला है. ऐसे में  में कलश स्थापना (Chaitra Navratri Me Kalash Sthapna) सही समय पर करना जरूरी है. ऐसे में आइए जानते हैं चैत्र नवरात्र में कलश स्थापना का समय (Chaitra Navratri Me Kalash Sthapna Ka Samay )……..

कब से कब तक खरमास -Time of Kharmas

होली के दिन यानी 14 मार्च से खरमास शुरू हो चुका है और यह 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है. इस दौरान हर तरह के शुभ कार्य निषेध हैं. 30 मार्च से 6 अप्रैल नवरात्र के दिनों में देवी की पूजा की जा सकती है और इसके साथ ही पूजा पाठ, जप तप पर रोक नहीं रहेगी. 

Post a Comment

0 Comments