Cm Yogi Adityanath Gave Strict Instructions To The Officials For The Last Friday Of Ramadan

news image

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो.सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें. लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं.

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में चैत्र नवरात्र, रामनवमी, ईद-उल-फितर, बैसाखी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आने वाले हैं. विगत 10 वर्षों में केंद्र सरकार तथा प्रदेश में 08 वर्षों में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए हैं. इस क्रम को आगे भी बनाए रखना होगा. परंपरा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए. अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

सीएम ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान अनेक स्थानों पर शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले आदि लगेंगे. उल्लास और उमंग के इस विशेष पर्व पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है.अतः हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा. शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आया जाए. अलविदा की नमाज के मौके पर विशेष सतर्कता रखें. ईद के अवसर पर साफ-सफाई, स्वच्छता व पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं.

BJP से नोटिस मिलने के बाद नंदकिशोर गुर्जर की पहली प्रतिक्रिया, कहा- अच्छी बात है अब कम से कम मैं....

अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखें
उन्होंने कहा कि धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो. संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा PRV 112 एक्टिव रहे. सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें. लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं. पीस कमेटी की बैठक कर लें. त्वरित कार्रवाई और संवाद-संपर्क अप्रिय घटनाओं को संभालने में सहायक होती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठितजनों के साथ संवाद बनाएं. छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है, ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा. गोतस्करी और अन्य संबंधित अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखें.

उन्होंने कहा कि श्रीरामनवमी पर अयोध्या जी और चैत्र नवरात्र के मौके पर मां विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी धाम व सीतापुर में भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे. आस्था और उल्लास के इन महत्वपूर्ण पर्वों के आयोजन को सुशासन, सुव्यवस्था का उदाहरण बनाया जाना चाहिए. भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर नियोजन किया जाना चाहिए. महत्वपूर्ण स्थलों पर आकर्षक साज-सज्जा की जानी चाहिए. तेज गर्मी के बीच लोगों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था, छाजन, मैट आदि की अच्छी व्यवस्था हो. देवी स्थलों पर महिला पुलिस कार्मिकों की विशेष तैनाती की जाए.

Read more

Post a Comment

0 Comments