Cm Yogi Adityanath Reaction On Karnataka Government Muslim Reservation

news image

CM Yogi Adityanath ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दिए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला और इसे बाबा साहब के संविधान का अपमान बताया है.

Yogi Adityanath On Muslim Reservation: कर्नाटक में सरकारी ठेकों में चार फीसद मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने पर जमकर बवाल छिड़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसे लेकर तीखा विरोध देखने को मिल रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने धर्म के आधार पर कर्नाटक में आरक्षण दिए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला और इसे संविधान के विरोध में लिया गया फैसला बताया. 

सीएम योगी ने एएनआई को दिए पॉडकास्ट में इस पर खुलकर बात की और कांग्रेस व विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "कर्नाटक सरकार के धर्म आधार पर आरक्षण ये बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के दिए गए संविधान का अपमान है. 1976 में इन्होंने संविधान के साथ क्या-क्या नहीं किया. गला घोंटने का काम किया था. कांग्रेस तो ये हमेशा से करती रही है और आगे डीके शिवकुमार जो भी बोल रहे हैं ये वही कह रहे हैं जो उन्हें कांग्रेस की विरासत से उन्हें प्राप्त हुआ है."

लोकसभा चुनाव में विदेशी पैसे के इस्तेमाल का आरोप
सीएम योगी ने इस दौरान लोकसभा चुनाव में विदेशी पैसे का इस्तेमाल होने का भी आरोप लगाया और कहा कि "2024 में एक दुष्प्रचार किया गया है और इसके लिए विदेशों से भी पैसे आए थे, जॉर्ज सोरोस ने तो बहुत पहले से ही इसकी घोषणा कर दी थी. पूरे देश में विदेशी पैसा लगा था लोकसभा चुनाव के दौरान. कांग्रेस और INDI गठबंधन इस सीधे तौर पर या अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल थे. ये सीधे देश द्रोह के श्रेणी में आता है.   

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार है. जहां सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को चार फ़ीसद आरक्षण दिए जाने की बात कही गई थी. जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है. सोमवार को इस मुद्दे पर संसद में भी ज़ोरदार हंगामा देखने को मिला था. बीजेपी ने कांग्रेस पर संविधान के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी पर लोगों को गुमराह कर रही है. 

यूपी में बीजेपी और सपा के लिए नई चुनौती लाईं मायावती! OBC वर्ग की बैठक में लिया बड़ा फैसला

Read more

Post a Comment

0 Comments