होली के दिन तेज प्रताप यादव हुए 'टाइट', बिना हेलमेट CM आवास से गुजरे, पूछा- 'कहां हैं पलटू चाचा'
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव आज (शनिवार) होली मना रहे हैं. तेज प्रताप यादव का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखने वाले लगभग युवक या कार्यकर्ता बिना हेलमेट के ही दिख रहे हैं. Tej Pratap Yadav News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की होली को लोग आज भी याद करते हैं. उनके होली खेलने का अंदाज अलग था. कभी उनके समय में कुर्ता फाड़ होली खेली जाती थी. इन दिनों भले उस तरह की होली नहीं हो रही हो, लेकिन उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हर साल कुछ ऐसा करते हैं कि वे सुर्खियों में छा जाते हैं. इस बार की होली में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. शनिवार (15 मार्च, 2025) को तेज प्रताप यादव अपने चाचा यानी सीएम नीतीश कुमार को खोजने के लिए निकल गए. तेज प्रताप यादव स्कूटी पर बिना हेलमेट एक साथी के साथ निकल गए. उनके पीछे-पीछे उनके समर्थक भी बाइक से निकल गए. सभी पर होली का रंग चढ़ा था. तेज प्रताप यादव स्कूटी से जब सीएम आवास की तरफ से गुजर रहे थे तो उन्होंने उस ओर देखा और आवाज लगाते हुए पूछा- "कहां हैं पलटू चाचा." उनके पीछे-पीछे समर्थक तेज प्रताप भैया जिंदाबाद के नारे लगाते जा रहे थे. किसी बाइक पर तीन लोग सवार तो किसी पर बिना हेलमेट का पुलिसकर्मी दूसरी ओर तेज प्रताप यादव का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखने वाले लगभग युवक या कार्यकर्ता बिना हेलमेट के ही दिख रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि कई बाइक पर तो तीन-तीन लोग सवार थे. एक बाइक पर तो पुलिस वाला भी बिना हेलमेट के ही दिखा. हालांकि तेज प्रताप यादव अपने इन्हीं अंदाजों से जाने जाते हैं. इस तरह होली पर निकल जाना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है. तेज प्रताप के इस वीडियो के सामने आने के बाद अब सत्ता पक्ष ने हमला करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने आरजेडी की संस्कृति के अनुरूप काम किया है. जब इनके माता-पिता का बिहार में कुशासन होता था, जंगलराज होता था, तब सुरक्षाकर्मियों से ये लोग यही काम करवाते थे. सुरक्षाकर्मियों से गाना गवाते थे. अफसरों से तंबाकू लगवाते थे. तेज प्रताप भूल गए हैं कि अब इनके माता-पिता का राज नहीं है. अब बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार है. यह भी पढ़ें- Watch: 'तेजस्वी यादव CM बनने वाले हैं', तेज प्रताप ने कर दी 'भविष्यवाणी', देखिए कैसे मना रहे होली
0 Comments