भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी हाल में राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने की संभावना जताई है. भट्ट ने कहा था कि उन्होंने इस मसले पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है.
Uttarakhand Cabinet Expansion: उत्तराखंड सरकार में मंत्री पद से प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गयी हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को 1.30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. राज्य में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है, इसके बाद अगले कुछ दिनों में कैबिनेट विस्तार होने की संभावना है.
विधानसभा में ‘पहाड़-मैदान’ को लेकर ‘अभद्र टिप्पणी’ करने के कारण पिछले तीन सप्ताह से विरोध का सामना कर रहे संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया था. ऋषिकेश विधानसभा सीट से विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया से लेकर प्रदेश में सड़कों तक प्रदर्शन हुआ और उनके पुतले फूंके गए.
उत्तराखंड में वर्ष 2022 में भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता में आई थी और पुष्कर सिंह धामी सहित कुल नौ मंत्रियों ने शपथ ली थी. संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, उत्तराखंड के मंत्रिमंडल में अधिकतम 12 सदस्य हो सकते हैं. अप्रैल 2023 में समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या घटकर आठ रह गयी थी और अब प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद सिर्फ सात मंत्री रह गये हैं.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज, पीएम पर दिया था विवादित बयान
इन वजहों से तेज हुई चर्चा
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी हाल में राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने की संभावना जताई है. भट्ट ने कहा था कि उन्होंने इस मसले पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है और सबका मानना है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए यह अच्छा अवसर है. भट्ट का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तरकाशी दौरे के तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली जाकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने वाले हैं.
बता दें कि सीएम धामी के पिछली बार दिल्ली से लौटने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया था. सूत्रों ने यहां बताया कि धामी मंत्रिमंडल का विस्तार करने से पहले पार्टी के केंद्रीय नेताओं की राय लेने के लिए फिर से दिल्ली आ रहे हैं. सोमवार को राज्यपाल से धामी की मुलाकात ने मीडिया में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल की अटकलों को और तेज कर दिया.
0 Comments